बलरामपुर रामानुजगंज जिले के रामचंद्रपुर थाना क्षेत्र में जमीन विवाद को लेकर मारपीट का मामला सामने आया है। कालिकापुर गांव में दरोगा यादव नामक व्यक्ति ने सुशील यादव और अन्य लोगों पर लाठी-डंडों से हमला कर दिया, जिससे वे घायल हो गए। पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है।
यह घटना 6 नवंबर 2025 को दोपहर करीब 2:30 बजे हुई। कालिकापुर का रहने वाला आरोपी दरोगा यादव (40 साल) का सुशील यादव (21 वर्ष) से आपसी जमीन को लेकर विवाद चल रहा था। दरोगा यादव ने सुशील यादव, अनिल यादव, रूपलाल यादव और लाल मोहन यादव पर लाठी-डंडों से हमला किया, जिससे सुशील यादव के सिर में चोट आई।
घायल सुशील यादव को तत्काल सीएचसी रामानुजगंज ले जाया गया, जहां प्राथमिक उपचार के बाद उन्हें बेहतर इलाज के लिए जिला अस्पताल बलरामपुर रेफर कर दिया गया। प्रार्थी की रिपोर्ट पर रामचंद्रपुर थाने में दरोगा यादव के खिलाफ अपराध क्रमांक 48/2025 के तहत धारा 109(1) BNS के तहत मामला दर्ज किया गया।
मामले की गंभीरता को देखते हुए पुलिस ने त्वरित कार्रवाई की। विवेचना के दौरान 7 नवंबर 2025 को आरोपी दरोगा यादव को विधिवत गिरफ्तार कर लिया गया। उसे माननीय न्यायालय के समक्ष पेश किया गया, जहां से उसे न्यायिक हिरासत में जिला जेल भेज दिया गया है।