अमरकंटक में कड़ाके की ठंड, न्यूनतम तापमान पहुंचा 6-7 डिग्री

Chhattisgarh Crimesपेंड्रा और अमरकंटक क्षेत्र में इस सर्दी के मौसम में कड़ाके की ठंड पड़ रही है। इस सीजन में पहली बार पेंड्रा का न्यूनतम तापमान 10 डिग्री सेल्सियस से नीचे गिरकर 9 डिग्री सेल्सियस तक पहुंच गया है। वहीं, अमरकंटक में न्यूनतम तापमान 6 से 7 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया है।

सर्द हवाओं और बढ़ते कोहरे के कारण इलाके में विजिबिलिटी काफी कम हो गई है, जिससे जनजीवन प्रभावित हो रहा है। गांवों और कस्बों में लोग ठंड से बचने के लिए अलाव का सहारा ले रहे हैं। सुबह और दोपहर में भी लोग चाय की गर्म चुस्कियों के साथ अपने काम निपटा रहे हैं।

आने वाले दिनों में बढ़ेगी ठंड

विशेष रूप से ग्रामीण इलाकों में दिन और रात का तापमान काफी कम बना हुआ है। इस कड़ाके की ठंड का असर मैकल पर्वत श्रृंखला और अमरकंटक की तराई वाले इलाकों में सबसे ज्यादा महसूस किया जा रहा है।

उत्तर भारत में जारी बर्फबारी और ठंडी हवाओं के कारण पेंड्रा, अमरकंटक और आसपास के ग्रामीण क्षेत्रों में ठंड का प्रभाव और गहरा गया है। मौसम विभाग ने आने वाले दिनों में ठंड में और वृद्धि होने की संभावना जताई है।