रायपुर में सुपरबाइक चैंपियनशिप…3 बाइकर गिरे

Chhattisgarh Crimesरायपुर के बूढ़ापारा आउटडोर स्टेडियम में सुपरबाइक चैंपियनशिप का फाइनल राउंड चला। देश-विदेश के 110 बाइकर्स अपनी कला, साहस और रफ्तार का प्रदर्शन किया।। फ्री-स्टाइल स्टंट्स के जरिए दर्शकों का रोमांच दोगुना किया। हालांकि कई बाइकर्स बिना हेलमेट के भी नजर आए।

राइडर्स अपनी बाइक को 20 फीट तक उड़ाते दिखे । 14 कैटेगरीज के रेस में कई राज्यों के 6 से 15 साल के बच्चे भी नजर आए, जो स्टंट कर रहे थे। छोटे बच्चों के लिए विशेष लाइसेंस जारी किया गया है। वहीं रेस के दौरान 3 बाइकर्स गिर भी गए थे।

स्टंट के दौरान दर्शक मोबाइल की फ़्लैश लाइट जलाकर बाइकर्स को सपोर्ट करते दिखे। विदेशी बाइकर्स ने हवा में बाइक उड़ाकर हैरतअंगेज करतब दिखाए। वहीं, आयोजन स्थल पर जमकर आतिशबाजी भी की गई।

इस चैंपियनशिप के लिए मिनी मोटर ट्रैक में बदला गया है। स्टेडियम के अंदर ऊंचे-ऊंचे मिट्टी के टीले बने हैं। इस आयोजन की सबसे बड़ी खासियत इसकी सुरक्षा है। यह दो दिवसीय प्रतियोगिता “सेफ रेसिंग, सेफ राइडिंग” थीम पर आधारित है।