
जानकारी के मुताबिक, पुराने विवाद को लेकर कुछ किन्नर मिलकर युवती को पकड़कर सिटी कोतवाली क्षेत्र के अरपा नदी के किनारे स्थित हैप्पी स्ट्रीट ले गए। जहां उससे पूछताछ करते हुए अचानक हमला कर दिया। इस दौरान किन्नर मिलकर युवती के साथ बेरहमी से पिटाई करते रहे।
बाल पकड़कर घसीटा फिर जमीन पर पटका
किन्नर युवती का बाल पकड़कर घसीटने लगा, जिसके बाद उसकी बेदम पिटाई करते हुए जमीन पर पटक दिया। यह वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। इस मामले में सिटी कोतवाली सीएसपी गगन कुमार ने कहा कि सोशल मीडिया में वायरल वीडियो दो माह पुराना है।
मामले में किसी पक्ष ने थाने में कोई शिकायत नहीं की है। वायरल वीडियो के आधार पर दोनों पक्षों की पहचान की जा रही है। जिसके बाद उन्हें थाने बुलाया जाएगा। शांति भंग या किसी तरह का अपराध किया गया है तो संबंधित के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी।