छत्तीसगढ़ के बिलासपुर में किन्नर की गुंडागर्दी का वीडियो सामने आया

Chhattisgarh Crimesछत्तीसगढ़ के बिलासपुर में किन्नर की गुंडागर्दी का वीडियो सामने आया है। उसने एक युवती की बेरहमी से पिटाई की। वीडियो में किन्नर युवती का बाल पकड़कर घसीटते और जमीन पर पटकते नजर आया। मामला सिटी कोतवाली थाना क्षेत्र का है। बताया जा रहा है कि पुराने विवाद को लेकर मारपीट की गई है। जबकि पुलिस का कहना है कि वीडियो दो महीने पुराना है। हालांकि, किसी ने मामले की शिकायत थाने में नहीं की है।अरपा नदी के किनारे पीटा

 

जानकारी के मुताबिक, पुराने विवाद को लेकर कुछ किन्नर मिलकर युवती को पकड़कर सिटी कोतवाली क्षेत्र के अरपा नदी के किनारे स्थित हैप्पी स्ट्रीट ले गए। जहां उससे पूछताछ करते हुए अचानक हमला कर दिया। इस दौरान किन्नर मिलकर युवती के साथ बेरहमी से पिटाई करते रहे।

 

बाल पकड़कर घसीटा फिर जमीन पर पटका

 

किन्नर युवती का बाल पकड़कर घसीटने लगा, जिसके बाद उसकी बेदम पिटाई करते हुए जमीन पर पटक दिया। यह वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। इस मामले में सिटी कोतवाली सीएसपी गगन कुमार ने कहा कि सोशल मीडिया में वायरल वीडियो दो माह पुराना है।

 

मामले में किसी पक्ष ने थाने में कोई शिकायत नहीं की है। वायरल वीडियो के आधार पर दोनों पक्षों की पहचान की जा रही है। जिसके बाद उन्हें थाने बुलाया जाएगा। शांति भंग या किसी तरह का अपराध किया गया है तो संबंधित के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी।

Exit mobile version