
हादसे के बाद गुस्साए परिजनों ने मुआवजे की मांग को लेकर चक्काजाम कर दिया। इसके चलते रिंग रोड नंबर-3 पर करीब 3 किलोमीटर लंबा जाम लग गया। आमानाका और कबीर नगर पुलिस मौके पर पहुंचकर लोगों को समझाइश दी तब जाकर लोग शांत हुए। हादसा कबीर नगर थाना क्षेत्र के हीरापुर में हुआ। प्राइवेट बिल्डर ने खुदवाया था गड्ढा
जानकारी के मुताबिक, प्राइवेट बिल्डर ने गड्ढे को खुदवाया था, लेकिन उसे भरा नहीं गया। जिसके चलते उसमें बारिश का पानी भर गया। रविवार की रात दो बच्चे खेलते-खेलते सड़क किनारे बने इसी पानी से भरे गड्ढे में गिर गए।
आसपास मौजूद लोगों ने बच्चों को पानी में देखा, तब तक दोनों की सांसें थम चुकी थीं।
ग्रामीणों ने तुरंत उन्हें बाहर निकाला और अस्पताल ले जाने की कोशिश की, लेकिन डॉक्टरों ने मृत घोषित कर दिया। बताया जा रहा है कि गड्ढा लंबे समय से खुला पड़ा था। बारिश के चलते उसमें पानी भर गया था। गुस्साए लोगों ने किया चक्काजाम
घटना के बाद ग्रामीणों और परिजनों का गुस्सा फूट पड़ा। उन्होंने हीरापुर-जरवाय रोड पर चक्काजाम कर प्रशासन के खिलाफ नारेबाजी की। लोगों का कहना था कि खुले गड्ढे की शिकायत कई बार की गई, लेकिन कोई कार्रवाई नहीं हुई।
सूचना मिलते ही कबीर नगर थाना पुलिस और स्थानीय प्रशासन मौके पर पहुंचकर लोगों को शांत कराया।