छत्तीसगढ़ के दुर्ग पासिंग तेज रफ्तार स्कॉर्पियो ने MP के रीवा जिले में 2 बच्चियां समेत 4 लोगों को कुचल दिया

Chhattisgarh Crimesछत्तीसगढ़ के दुर्ग पासिंग तेज रफ्तार स्कॉर्पियो ने MP के रीवा जिले में 2 बच्चियां समेत 4 लोगों को कुचल दिया। हादसे में चारों की मौके पर मौत हो गई। मरने वालों में 3 लोग एक ही परिवार के थे। टक्कर इतनी भयंकर थी कि एक शख्स सड़क से 20-30 फीट दूर जाकर गिरा। मामला गढ़ थाना क्षेत्र का है। जानकारी के मुताबिक मरने वालों में रामनरेश साकेत, रुचि साकेत, रचना साकेत और कमलेश सिंह शामिल हैं। रामनरेश, रुचि और रचना एक ही परिवार के थे। रुचि रामनरेश की बेटी थी, जबकि रचना रामनरेश के भाई की बेटी थी। वहीं हादसे में सुलेखा साकेत और सौम्या साकेत घायल हुए हैं। अब जानिए क्या है पूरा मामला ?

 

दरअसल, 9 नवंबर को सुबह 7 बजे दुर्ग के रहने वाले बृजेंद्र सिंह का साला और साढ़ू का बेटा स्कॉर्पियो लेकर भिलाई से UP के कानपुर के लिए निकले थे। करीब शाम 4 बजे वह रीवा के गढ़ थाना क्षेत्र में पहुंचे थे, तभी तेज रफ्तार स्कॉर्पियो ने सड़क पार कर रहे चार लोगों को कुचल दिया।

 

जानकारी के मुताबिक हादसे से पहले तीन लोग पैदल सड़क पार कर रहे थे, जबकि एक व्यक्ति बाइक पर जा रहा था। इसी दौरान स्कॉर्पियो ने उन्हें टक्कर मारी। गाड़ी की रफ्तार इतनी तेज थी कि बिजली खंभे से टकराने से खंभा टूटकर रोड किनारे गिर गया।

 

वहीं स्कॉर्पियो के परखच्चे उड़ गए। गाड़ी रोड से बाहर जाकर रुक गई। हादसे में 3 लोगों की लाशें सड़क पर ही दूर-दूर बिखरी पड़ीं थीं, जबकि एक व्यक्ति की लाश एक्सीडेंट स्पॉट से 20-30 फीट दूर उछलकर खेल में जा गिरी। चारों को गंभीर चोटें आई थी, जिससे मौके पर मौत हो गई। गाड़ी छोड़कर भागे दोनों युवक

 

बताया जा रहा है कि हादसे के बाद स्कॉर्पियो के एयर बैग खुल गए थे, जिसकी वजह से ड्राइवर और साथ में बैठे युवक की जान बच गई। हादसे के बाद दोनों युवक गाड़ी छोड़कर भाग निकले। हादसे के बाद तीन शव काफी देर तक सड़क पर ही पड़े रहे। घटना से गुस्साए स्थानीय लोगों ने जमकर हंगामा किया।

 

हादसे के बाद काफी देर तक रीवा-प्रयागराज हाईवे पर जाम की स्थिति रही। सूचना मिलते ही गढ़ और मनगवां थाना पुलिस मौके पर पहुंची। जाम खुलवाने में पुलिस प्रशासन को काफी मशक्कत करनी पड़ी। वहीं, हादसे में घायलों का हाल जानने कलेक्टर प्रतिभा पाल, कमिश्नर बीएस जामोद और एसपी शैलेंद्र सिंह अस्पताल पहुंचे।