दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे के बिलासपुर के डिप्टी चीफ कमर्शियल मैनेजर कौशिक मित्रा पर चांपा में पदस्थ महिला कमर्शियल क्लर्क ने छेड़छाड़ और यौन उत्पीड़न का आरोप लगाया है। पीड़िता ने रेलवे के महाप्रबंधक (GM) को लिखित शिकायत की है। जिसमें 12 बिंदुओं में पूरा घटनाक्रम दर्ज किया गया है। शिकायत में महिला ने बताया कि अधिकारी वॉट्सऐप चैट के जरिए लगातार परेशान करता था। वह रोज़ाना महिला को जिम की सेल्फी भेजने के लिए कहता, उसके बॉयफ्रेंड के बारे में पूछता और अशोभनीय बातें लिखता था। यहां तक कि चैट में “कहां कंफर्टेबल होकर मिल सकते हैं” जैसी बातें भी लिखी गईं।
GM को दी लिखित शिकायत
पीड़िता ने इन सबका स्क्रीनशॉट सबूत के रूप में GM को दिया है। हालांकि शिकायत के बाद जोनल स्तर पर जांच समिति गठित की गई, लेकिन दो महीने बीत जाने के बाद भी जांच रिपोर्ट सामने नहीं आई है।महिला का आरोप है कि रेलवे के कुछ अधिकारी फाइल दबाए बैठे हैं। मामले को जानबूझकर ठंडे बस्ते में डाला जा रहा है।