छत्तीसगढ़ के भिलाई में कुत्ते से टकराने के बाद तेज रफ्तार स्कूटी बेकाबू होकर नाले में जा गिरी

Chhattisgarh Crimesछत्तीसगढ़ के भिलाई में कुत्ते से टकराने के बाद तेज रफ्तार स्कूटी बेकाबू होकर नाले में जा गिरी। हादसे में स्कूटी सवार 16 साल के नाबालिग की मौके पर ही मौत हो गई।

हादसे का CCTV वीडियो भी सामने आया है, जिसमें बेकाबू स्कूटी जाते दिख रहा है। इसी दौरान बेकाबू स्कूटी स्ट्रीट डॉग से टकरा गया, जिससे ये हादसा हुआ है। यह घटना सुपेला थाना क्षेत्र के पांच रास्ता इलाके की है।

जानकारी के मुताबिक, शंकरपारा का रहने वाला 16 वर्षीय रौनक दुबे सोमवार रात करीब 10 बजे अपनी स्कूटी से श्रीराम चौक की ओर जा रहा था। स्कूटी की रफ्तार काफी तेज थी। तभी पांच रास्ता के पास एक आवारा कुत्ता अचानक सड़क पर आ गया।

रौनक ने उसे बचाने की कोशिश की, लेकिन तेज रफ्तार के कारण वह स्कूटी से नियंत्रण खो बैठा और कुत्ते से टकराकर नाले में गिर गया। गिरने से उसके सिर में गंभीर चोट लगी।

मौके पर पहुंचकर लोगों ने निकाला बाहर हादसे की आवाज सुनकर आसपास के लोग तुरंत पहुंचे और रौनक को नाले से बाहर निकाला। उसे तुरंत जिला अस्पताल ले जाया गया, लेकिन वहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया।

हादसे का वीडियो वायरल यह पूरी घटना पास लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई है। वीडियो में साफ दिख रहा है कि कैसे कुत्ता सामने आता है, रौनक टकराता है और बाइक सहित नाले में गिर जाता है। यह वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया है, जिसे देखकर लोग दुखी और नाराज़ हैं।

पुलिस ने जांच शुरू की भिलाई नगर के सीएसपी सत्य प्रकाश तिवारी ने कहा, सोमवार शाम को भिलाई के पांच रास्ता इलाके में रौनक नाम के एक किशोर की जान चली गई। रौनक स्कूटी से अपने घर की ओर जा रहा था, तभी अचानक एक आवारा कुत्ता सामने आ गया। कुत्ते को बचाने की कोशिश में रौनक का वाहन अनियंत्रित हो गया और वह सीधे सड़क किनारे बने नाले में गिर पड़ा। गिरने के दौरान उसके सिर पर गंभीर चोट आई, जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई।

घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया। सुपेला थाना पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है और पोस्टमार्टम रिपोर्ट का इंतजार किया जा रहा है, जिसके आधार पर आगे की कार्रवाई की जाएगी।

लोग बोले- कुत्तों की वजह से हो रहे हादसे हादसे के बाद स्थानीय लोगों में गुस्सा है। उनका कहना है कि सड़कों पर घूमते आवारा कुत्तों की वजह से हादसे लगातार हो रहे हैं, लेकिन प्रशासन कोई ठोस कदम नहीं उठा रहा। लोगों ने मांग की है कि नगर निगम और जिला प्रशासन को आवारा कुत्तों पर तुरंत कार्रवाई करनी चाहिए, ताकि आगे ऐसी घटनाएं न हों।