छत्तीसगढ़ के धमतरी में दिनदहाड़े एक कॉलेज छात्रा से लूट हो गई। सोमवार सुबह करीब 11 बजे एमएससी की छात्रा वत्सला साहू अपनी साइकिल से कॉलेज जा रही थी, तभी लोहरसी ओवरब्रिज के पास दो बाइक सवार युवकों ने उसका बैग छीन लिया। बैग में 2500 रुपये नकद, मोबाइल फोन और महत्वपूर्ण दस्तावेज (मार्कशीट) थे। छात्रा वत्सला साहू ग्राम खपरी की निवासी है और खरतूली स्थित अपनी नानी के घर रहकर पढ़ाई करती है। घटना उस वक्त हुई जब वह बीसीएस पीजी कॉलेज जा रही थी। बाइक सवार लुटेरे पीछे से आए और साइकिल के आगे आकर कैरियर में रखा छात्रा का बैग छीनकर फरार हो गए।
छात्रा ने किया लुटेरों का पीछा किया
लूट के बाद छात्रा ने साइकिल से लुटेरों का पीछा करने की कोशिश की, लेकिन वे भाग निकले। इसके बाद उसने रास्ते में एक महिला को घटना की जानकारी दी, जिसने पुलिस कंट्रोल रूम को सूचित किया। छात्रा के अनुसार, बैग में 2500 रुपये नकद, अंकसूची सहित अन्य महत्वपूर्ण दस्तावेज और एक मोबाइल फोन था।
सीसीटीवी खंगाल रही पुलिस
सूचना मिलते ही पुलिस तत्काल मौके पर पहुंची और जांच-पड़ताल शुरू कर दी। पास के एक घर में लगे सीसीटीवी कैमरे के फुटेज खंगाले गए, जिसमें दो बाइक सवार लुटेरे स्पष्ट रूप से नजर आ रहे हैं। फुटेज में लुटेरे धमतरी की ओर भागते हुए दिखाई दे रहे हैं। पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है।