छत्तीसगढ़ के बलरामपुर जिले में जहरीले जीव के काटने से हॉस्टल के छात्र की मौत

Chhattisgarh Crimesछत्तीसगढ़ के बलरामपुर जिले में जहरीले जीव के काटने से हॉस्टल के छात्र की मौत हो गई। मृतक तीसरी कक्षा में पढ़ता था। आशंका जताई जा रही है कि सांप के काटने से बच्चे की जान गई है। इस घटना के बाद हॉस्टल वार्डन और मंडल संयोजक को हटा दिया गया है।

यह घटना बालक छात्रावास ग्राम झारा की है। मंगलवार की शाम 5 बजे के करीब तीसरी में पढ़ने वाले छात्र विजय कुमार सिंह (10) पिता हीरालाल सिंह के पैर में जहरीला जीव ने काट लिया। काफी देर बाद उसे सनवाल अस्पताल ले जाया गया। लेकिन उसकी रास्ते में ही मौत हो गई। मृतक ग्राम पचवाल का रहने वाला था।

अस्पताल पहुंचे परिजनों बच्चे को मृत पाया

इस पूरे घटनाक्रम के दौरान हॉस्टल वार्डन मौके पर नहीं था। इधर, घटना की जानकारी मिलते ही परिजन सनवाल अस्पताल पहुंचे। जहां उन्होंने बच्चे को मृत पाया।

वार्डन समेत दो को हटाया गया

मामले में सहायक आयुक्त समीक्षा जायसवाल ने बताया कि घटना के बाद छात्रावास अधीक्षक को पद से हटा दिया गया है। निलंबन के लिए जेडी को पत्र लिखा गया। इसके अलावा मंडल संयोजक को भी पद से हटा दिया गया है।

Exit mobile version