छत्तीसगढ़ के जशपुर जिले में  गौ तस्करी के आरोपी को गिरफ्तार किया गया

Chhattisgarh Crimesछत्तीसगढ़ के जशपुर जिले में  गौ तस्करी के आरोपी को गिरफ्तार किया गया है। लोदाम थाना पुलिस ने तस्कर मोजाहिद खान उर्फ शाहिद खान (28) को अरेस्ट​​ किया है, जो कि ग्राम साईं टांगर टोली में छिपा हुआ था।

इस मामले में एडिशनल एसपी अनिल कुमार सोनी ने बताया कि 2024 में जशपुर पुलिस को सूचना मिली थी कि ग्राम साईं टांगर टोली में बड़ी मात्रा में गौवंशों को बांधकर तस्करी की तैयारी की जा रही है। जिस पर पुलिस टीम ने छापा मारकर 32 गौवंशों को मुक्त कराया था।

5 पिकअप और 1 ऑल्टो किया गया था जब्त

साथ ही 5 पिकअप और 1 ऑल्टो भी मौके से जब्त किया गया था। इस कार्रवाई में एक आरोपी जुनेद आलम को गिरफ्तार किया गया था। मोजाहिद खान उस समय भाग निकला था। जिसकी लगातार तलाश की जा रही थी।

1 अगस्त को आरोपी के ग्राम में होने की सूचना मिली। पुलिस ने कार्रवाई करते हुए घेराबंदी कर उसे हिरासत में लिया। पूछताछ में आरोपी ने जुर्म स्वीकार किया।

पुलिस ने न्यायिक रिमांड पर आरोपी को भेजा जेल

पुलिस ने आरोपी के खिलाफ छत्तीसगढ़ कृषक पशु परिरक्षण अधिनियम 2004 की धारा 4, 6, 10 और पशु क्रूरता निवारण अधिनियम 1960 की धारा 11(1)(क), (घ) के तहत अपराध दर्ज कर न्यायिक रिमांड पर भेज दिया गया है।

130 से ज्यादा तस्करों की हो चुकी है गिरफ्तारी

वहीं एसपी शशि मोहन सिंह ने बताया कि ऑपरेशन शंखनाद के तहत अब तक 52 वाहन जब्त किए गए हैं। इनमें से 23 वाहन राजसात किए जा चुके हैं। अभियान में 1200 से अधिक गोवंश मुक्त कराए गए हैं और 130 से ज्यादा तस्कर गिरफ्तार किए जा चुके हैं।

Exit mobile version