बिलासपुर में नवधा रामायण कराने के लिए चंदे के पैसे को लेकर 2 पक्षों में विवाद हो गया

Chhattisgarh Crimesबिलासपुर में नवधा रामायण कराने के लिए चंदे के पैसे को लेकर 2 पक्षों में विवाद हो गया। इसमें दोनों पक्षों के लोगों को चोटें आई है। 2 दिन पहले 9 नवंबर को थाने में इसकी लिखित शिकायत की गई है।

मामला मस्तुरी थाना क्षेत्र के ग्राम कर्रा का है। रामायण समिति के सदस्यों का आरोप है कि परसराम चंद्राकर ने पैसे को समिति को नहीं दिया। इसी को लेकर आज बैठक भी आयोजित की गई थी। बैठक के दौरान भी विवाद हुआ।

दरअसल, ग्राम कर्रा में नवधा रामायण आयोजन की तैयारी चल रही है। इस धार्मिक आयोजन के लिए गांव में चंदा लिया जा रहा है। समिति के सदस्यों का आरोप है कि चंदे के पैसों को परसराम चंद्राकर रख लिया है और उसे समिति को नहीं दिया जा रहा है। इसी बात को लेकर दोनों पक्षों में विवाद शुरू हो गया। फिर देखते ही देखते दोनों पक्ष भिड़ गए और बलवा हो गया।

समिति के सदस्यों ने बुलाई थी लोगों की बैठक

आयोजन समित के सदस्यों ने चंदे के पैसे वसूलने और उसे समिति को नहीं देने पर गांव में बैठक बुलाई थी। इस दौरान परसराम चंद्राकर पर पैसे रखने का आरोप लगा तो वो भड़क गया। उसके परिजन भी विवाद में कूद गए। जिसके बाद दोनों पक्षों में जमकर विवाद हो गया। फिर देखते ही देखते बलवा हो गया और एक-दूसरे की पिटाई करने लगे।

थाने में की थी शिकायत, पुलिस ने बरती उदासीनता

ग्रामीणों के साथ ही आयोजन समिति के सदस्यों का कहना है कि उन्होंने मामले की शिकायत मस्तूरी थाने में भी की थी। लेकिन, पुलिस ने धार्मिक आयोजन के चंदे के पैसे गबन करने को हल्के में लिया। आरोप है कि पुलिस शिकायत को दबाकर बैठ गई। इधर, पुलिस कार्रवाई नहीं होने पर आयोजन समिति ने पैसे वसूली के लिए बैठक बुलाई। फिर इसी दौरान विवाद के बाद बलवा हो गया।