19 जिलों में यलो अलर्ट…7 में बाढ़ का खतरा

Chhattisgarh Crimesछत्तीसगढ़ में आज (गुरुवार) से मानसून एक बार फिर से गति पकड़ सकता है। खासकर दक्षिणी और उत्तरी हिस्सों में मानसूनी एक्टिविटी तेज रहेगी। मौसम विभाग ने एहतियातन बस्तर, कांकेर, सूरजपुर, कोरिया, सुकमा, रायगढ़, कोरबा सहित 19 जिलों में गरज-चमक के साथ तेज बारिश का यलो अलर्ट जारी किया है। वहीं आज भी सरगुजा-सूरजपुर सहित 7 जिलों में बारिश के बाद बाढ़ आने की आशंका जाहिर की गई है।

सेंट्रल पार्ट के 14 जिलों में मौसम सामान्य रहने की संभावना मौसम विभाग ने जताई है। पिछले 24 घंटे की बात करें तो सूरजपुर, बलौदाबाजार और बलरामपुर जिलों के कुछ स्थानों पर भारी बारिश हुई है। बलौदाबाजार में एक गांव टापू में तब्दील हो गया। धमतरी जिले में बिजली गिरने से एक महिला की मौत हो गई।

वहीं तापमान की बात करें तो बुधवार को सबसे अधिक टेंपरेचर 32 डिग्री सेल्सियस रायपुर और सबसे कम न्यूनतम तापमान 21 डिग्री सेल्सियस राजनांदगांव में दर्ज किया गया।