छत्तीसगढ़ खाद्य विभाग के रिटायर्ड फूड अफसर संजय दुबे पर रेप, ब्लैकमेलिंग और धमकी देने का आरोप लगा

Chhattisgarh Crimesछत्तीसगढ़ खाद्य विभाग के रिटायर्ड फूड अफसर संजय दुबे पर रेप, ब्लैकमेलिंग और धमकी देने का आरोप लगा है। 23 वर्षीय युवती ने रायपुर के आरंग थाने में FIR दर्ज कराई है। पीड़िता ने बताया कि फेसबुक पर संजय दुबे ने दोस्ती की, फिर मेरे घर में आकर रेप किया।

जानकारी के मुताबिक, पीड़िता आरंग थाना क्षेत्र की निवासी है। युवती ने रिटायर्ड फूड इंस्पेक्टर के खिलाफ 8 पन्नों की लिखित शिकायत दर्ज कराई है। पीड़िता ने बताया कि संजय ने न्यूड फोटोज खींची थी। ब्लैकमेल कर 3 लाख रुपए भी वसूले। पीड़िता ने पुलिस को फेसबुक पर चैटिंग के स्क्रीनशॉट भी दिए हैं।

रिटायर्ड फूड इंस्पेक्टर और पीड़िता के बीच बातचीत के स्क्रीनशॉट दैनिक भास्कर डिजिटल के पास मौजूद हैं। चैट में संजय दुबे ने लिखा कि लेट गई बिस्तर पर, सो जाओ, खाना खा लिया? मुझ पर विश्वास करो। ईश्वर साक्षी है, धोखा नहीं दूंगा। हालांकि, दैनिक भास्कर इस वायरल चैट की पुष्टि नहीं करता है।

अब जानिए युवती ने पुलिस को क्या बताया ?

पीड़िता ने पुलिस को बताया कि, 2018-19 में फेसबुक के माध्यम से संजय दुबे से जान पहचान हुई थी। फेसबुक के जरिए संजय ने नजदीकियां बढ़ाई। मुझे बरगलाया और प्रलोभित किया। 2021 में मेरे घर आरंग आया और रेप किया।

पीड़िता ने पुलिस से बताया कि संजय दुबे पूछता था कि आपका कोई बॉयफ्रेंड है कि नहीं। मैंने कहा कि मेरा कोई बॉयफ्रेंड नहीं है। मैं इन फालतू कामों में ध्यान नहीं देती हूं। संजय दुबे कहता था कि मैं एक लेखक भी हूं। तुमसे शादी करना चाहता हूं।

पीड़िता बोली- अश्लील बातें करता था आरोपी

पीड़िता ने बताया कि संजय दुबे कहता था कि मैं अपनी पत्नी को तलाक दे दूंगा, तब मैंने कहा कि आप बुजुर्ग अधिकारी हैं। मैं आपकी बेटी जैसी हूं, लेकिन संजय दुबे ने कहा कि उम्र में भले बुजुर्ग हूं, लेकिन शादी के लायक हूं। संजय दुबे लगातार अश्लील बातें भी करता था।

पीड़िता ने बताया कि आरंग में मेरे घर में आरोपी ने रेप किया। जबरन अश्लील फोटो और वीडियो लिए। वायरल करने की धमकी देकर रेप किया। धमकियों से बहुत परेशान थी। आरोपी की पत्नी से मिलने की कोशिश की, लेकिन वह भी नहीं मिलीं।

इस दौरान संजय दुबे ने अश्लील फोटोज को लेकर ब्लैकमेल किया। जब मैंने शादी करने का दबाव बनाया, तो मुझे जान से मारने की धमकी दी। इसके बाद थाने में शिकायत दर्ज कराई हूं। युवती की शिकायत पर पुलिस ने रिटायर फूड अफसर के खिलाफ केस दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।

Exit mobile version