सरगुजा में शादी का दबाव बनाने पर बॉयफ्रेंड ने गर्लफ्रेंड की पत्थर से कुचलकर हत्या कर दी। उसके शव को जंगल में गड्ढा कर दफना दिया। अब 4 महीने से लापता 16 साल की लड़की का कंकाल और उसका बैग बरामद हुआ है। पुलिस ने नाबालिग प्रेमी को हिरासत में लिया है। घटना बतौली थाना क्षेत्र की है।
जानकारी के अनुसार संगीता रजक (16) सूरजपुर जिले के रमकोला थाना क्षेत्र की रहने वाली थी। अंबिकापुर के पटपरिया इलाके में अपनी सहेलियों के साथ रहकर काम करती थी। 4 अगस्त 2025 को वह अपने किराए के कमरे से निकली और वापस नहीं लौटी।
संगीता से संपर्क नहीं हो पाया तो सहेलियों ने परिजनों को सूचना दी। परिजनों ने उसकी गुमशुदगी की रिपोर्ट गांधीनगर थाने में दर्ज कराई थी। जांच में पता चला कि आरोपी संगीता को घुमाने के बहाने बतौली क्षेत्र के जंगल लाया था।
जंगल में गड्ढे से मिला कंकाल
पुलिस को जांच के दौरान पता चला कि संगीता रजक का लुंड्रा थाना क्षेत्र के एक नाबालिग युवक से प्रेम प्रसंग था। पुलिस ने उसे हिरासत में लेकर पूछताछ की, तो उसने हत्या की बात स्वीकार की। आरोपी की निशानदेही पर चिरगा जंगल में खुदाई कराई गई, जहां से कंकाल और बैग बरामद हुआ।
तहसीलदार, एसडीओपी, फोरेंसिक टीम और डॉक्टरों की उपस्थिति में खुदाई की गई। बैग में मिले कपड़ों से मां और सहेलियों ने पहचान की। पुलिस ने डीएनए जांच के लिए हड्डियों का नमूना लिया है।
शादी का दबाव बना तो रची हत्या की साजिश
इस मामले में थाना प्रभारी प्रदीप जायसवाल ने बताया कि पूछताछ में नाबालिग आरोपी ने बताया कि संगीता उस पर शादी का दबाव डाल रही थी। आरोपी दूसरी जाति का है। इससे परेशान होकर उसने हत्या की साजिश रची।
घुमाने के बहाने जंगल की ओर लाया
3 अगस्त को आरोपी बाइक लेकर अंबिकापुर पहुंचा और संगीता को घुमाने के बहाने बतौली क्षेत्र के जंगल में ले गया। वहां उसने पत्थर से सिर पर वार कर उसकी हत्या कर दी।
शव को गड्ढे में दबाकर ऊपर से पत्थर डाल दिए। घटनास्थल से जुटाए गए साक्ष्यों को जांच के लिए भेजा गया है। शव की पहचान हो चुकी है, लेकिन DNA रिपोर्ट से अंतिम पुष्टि की जाएगी।