
15 नवंबर तक चलेगा मॉक इंटरव्यू
यह प्रशिक्षण कार्यक्रम 15 नवंबर तक नेतृत्व साधना केंद्र, पुराना योग भवन, फुंडहर, रायपुर में हो रहा है। कार्यक्रम का पहला सेशन को 8 नवंबर को पूरा हुआ था। कलेक्टर डॉ सिंह ने बताया कि पर मॉक इंटरव्यू रोज को शाम 4:30 बजे से आयोजित किए जा रहे हैं।
इच्छुक अभ्यर्थी इस प्रशिक्षण में शामिल होने के लिए ऑनलाइन फॉर्म भरकर आवेदन कर सकते हैं। आवेदन के लिए लिंक है: https://forms.gle/9oTvtdJp8WGXw9jcA।
‘फेसलेस इंटरव्यू’ के लिए विशेष तैयारी
यह ट्रेनिंग इसलिए भी महत्वपूर्ण है क्योंकि CGPSC ने पारदर्शिता सुनिश्चित करने के लिए पहली बार फेसलेस इंटरव्यू प्रणाली लागू की है। इस व्यवस्था के तहत, पैनल को अभ्यर्थी की शैक्षणिक योग्यता और शौक के अलावा कोई अन्य व्यक्तिगत जानकारी नहीं दी जाती है। विशेषज्ञों के दो पैनल कर रहे मूल्यांकन
अभ्यर्थियों का मूल्यांकन विशेषज्ञों के दो अलग-अलग पैनल द्वारा किया जा रहा है। 11 नवंबर को 12 अभ्यर्थियों का मॉक इंटरव्यू लिया गया, जहां प्रत्येक प्रतिभागी का 25 से 30 मिनट तक सवाल पूछकर मूल्यांकन किया गया और उन्हें तैयारी के लिए व्यावहारिक सुझाव दिए गए।
पैनल में कलेक्टर खुद भी शामिल
पैनल एक में कलेक्टर डॉ. गौरव सिंह के साथ सीईओ जिला पंचायत कुमार बिश्वरंजन, जॉइंट कलेक्टर के.एम. अग्रवाल, सेवानिवृत्ति उपसंचालक संस्कृति विभाग राहुल सिंह, सेवानिवृत्ति संयुक्त संचालक वित्त विभाग अरविंद मिश्रा, श्रम पदाधिकारी देवेंद्र देवांगन और असिस्टेंट प्रोफेसर साइंस कॉलेज भूपाल सिंह शामिल हैं।
वहीं, पैनल दो में छत्तीसगढ़ साहित्य अकादमी के अध्यक्ष शशांक शर्मा, नीति आयोग के सदस्य जवाहर सुरशेट्टी, संयुक्त संचालक वित्त बी के नायक, उपयुक्त राज्य कर विभाग आभाष ठाकुर और जिला रोजगार अधिकारी केदार पटेल शामिल होकर मार्गदर्शन दे रहे हैं।