छत्तीसगढ़ के सुकमा जिले में DRG और CRPF के जवानों ने नक्सलियों का डंप किया सामान बरामद किया

Chhattisgarh Crimesछत्तीसगढ़ के सुकमा जिले में DRG और CRPF के जवानों ने नक्सलियों का डंप किया सामान बरामद किया है। जिसमें जिलेटिन वायर समेत अन्य विस्फोटक सामान है। सुरक्षाबलों को नुकसान पहुंचाने के मंसूबे से नक्सलियों ने सामाग्री इकट्ठा कर रखी थी। लेकिन, फोर्स ने उनके मंसूबों को नाकाम कर दिया। मामला भेज्जी थाना क्षेत्र का है।

जानकारी के मुताबिक, DRG और CRPF के जवान भेज्जी इलाके के मोसलमड़गू गांव की तरफ सर्च ऑपरेशन पर निकले हुए थे। वहीं सर्चिंग के दौरान गांव के पास से जंगल-झाड़ियों के नजदीक से जवानों ने नक्सलियों का डंप किया सामान बरामद किया। नक्सलियों ने फोर्स को नुकसान पहुंचाने के लिए इन विस्फोटक पदार्थों को छिपा रखा था।

ये सामान हुआ बरामद

  • 1. 15 KG अमोनियम नाइट्रेट पाउडर
  • 2. डेटोनेटर (इलेक्ट्रिक) 30 नग
  • 3. जिलेटिन 26 नग
  • 4. क्लेमोर माइन पाइप 3 नग
  • 5. बिजली वायर – 100 मीटर लगभग
  • 6. चूना डिब्बा 08 नग
  • 7. प्लास्टिक कंटेनर बड़ा 1 नग