छत्तीसगढ़ में एक साल में बाद फिर मोतियाबिंद ऑपरेशन में गड़बड़ी देखने को मिली

Chhattisgarh Crimesछत्तीसगढ़ में एक साल में बाद फिर मोतियाबिंद ऑपरेशन में गड़बड़ी देखने को मिली है। बीजापुर जिला अस्पताल में ऑपरेशन के कुछ दिन बाद 9 मरीजों के आंखों की रोशनी कम हो गई है। सभी को बुधवार को रायपुर के मेकाहारा अस्पताल में भर्ती कराया गया है। दरअसल, 8 मरीजों का ऑपरेशन 24 अक्टूबर को किया गया था, वहीं एक मरीज का ऑपरेशन 8 नवंबर को हुआ है। रोशनी कम होने के बाद मरीज दोबारा बीजापुर जिला अस्पताल पहुंचे। इसकी जानकारी एडमिनिस्ट्रेशन को दी। इसके बाद आनन-फानन में सभी को मेकाहारा लाया गया।

 

जिनकी आंखों की रोशनी कम हुई है, उनमें बीजापुर के तर्रेम निवासी अवलम डोग्गा (56), टीमापुर की पुनेम जिम्मो (62), मडियम मासे (67), तर्रेम की अलवम कोवे (52), टीमापुर की अलवम पोज्जे (70), बुधनी डोढ़ी (60), पदम शन्ता (54), टिमीदी की पेड्डू लक्ष्मी (62) और तर्रेम का अलवम सोमे (70) शामिल है।

 

इससे एक साल पहले दंतेवाड़ा जिला अस्पताल में 20 लोगों का मोतियाबिंद ऑपरेशन हुआ था। सर्जरी के बाद 10 बुजुर्गों को आंख में खुजली, दर्द और ना दिखने की शिकायत हुई। उन्हें रायपुर के अंबेडकर हॉस्पिटल में भर्ती कराया गया था। इस मामले में सर्जरी करने वाली डॉ गीता नेताम, ममता वेदे स्टाफ नर्स और दीप्ति टोप्पो नेत्र सहायक अधिकारी को सस्पेंड किया गया था। पांच मरीज ऑपरेशन थिएटर में शिफ्ट

 

मेकाहारा के अधीक्षक डॉ संतोष सोनकर ने बताया कि सभी मरीजों की आंखों की जांच की गई है। एक की आंख सामान्य है, बाकी मरीजों में समस्या दिखी है। पांच मरीजों को ऑपरेशन थिएटर में शिफ्ट कर दिया गया है। बाकी तीन मरीजों की आंखों में एंटीबायोटिक इंजेक्शन लगाया गया है। लगातार मरीजों की स्थिति को ऑब्जर्व किया जा रहा है।

 

गलती किसकी यह स्पष्ट नहीं- डॉक्टर सोनकर

 

उन्होंने कहा कि, मरीज के आंखों में ऑपरेशन के बाद इन्फेक्शन हुआ है। हालांकि डॉक्टर सोनकर ने यह क्लियर किया है कि, अभी यह स्पष्ट नहीं है कि गलती डॉक्टरों की है या फिर मरीज की ओर से कोई लापरवाही ऑपरेशन के बाद की गई है। इन्फेक्शन फैलने के पीछे कई

Exit mobile version