रामानुजगंज से बलरामपुर के बीच राष्ट्रीय राजमार्ग 343 के निर्माण कार्य में लापरवाही सामने आई है। सड़क किनारे 3 फीट गहरे गड्ढे में गिरने से आज दोपहर एक युवक गंभीर रूप से घायल हो गया। यह घटना दोपहर करीब 1:30 बजे हुई, जब ग्राम जामवंतपुर निवासी अमरेश कुजूर अपनी बाइक से राष्ट्रीय राजमार्ग 343 से गुजर रहे थे। वे सड़क किनारे बने गड्ढे में गिर गए, जिससे उन्हें गंभीर चोटें आईं। अमरेश को तत्काल जामवंतपुर अस्पताल में प्राथमिक उपचार के लिए ले जाया गया।
करीब 90 करोड़ रुपए की लागत से बन रहे इस राजमार्ग पर ठेकेदार द्वारा सड़क पट्टी को काटकर लगभग 3 फीट गहरा गड्ढा बना दिया गया है। स्थानीय लोगों का आरोप है कि इन गड्ढों के आसपास सुरक्षा के पर्याप्त इंतजाम नहीं किए गए हैं, जिससे दुर्घटनाओं का सिलसिला जारी है।
ग्रामीणों ने बताया कि आज ही इसी रोड पर एक ट्रक भी दुर्घटनाग्रस्त हो गया था। उन्होंने निर्माण एजेंसी और प्रशासन से तुरंत सुरक्षा व्यवस्था सुनिश्चित करने की मांग की है, ताकि भविष्य में ऐसी दुर्घटनाओं को रोका जा सके।