कोरबा के सिविल लाइन थाना क्षेत्र के रजगामार रोड पर एक तेज रफ्तार कार ने पहले एक इलेक्ट्रिक ऑटो को टक्कर मारी और फिर कार से जा टकराई

Chhattisgarh Crimesकोरबा के सिविल लाइन थाना क्षेत्र के रजगामार रोड पर एक तेज रफ्तार कार ने पहले एक इलेक्ट्रिक ऑटो को टक्कर मारी और फिर कार से जा टकराई। यह घटना चावल गोदाम तिराहे के पास हुई, जिसमें राहगीर बाल-बाल बच गए। बताया जा रहा है कि सीजी 12 बीजी 3303 नंबर की यह कार एक डॉक्टर चला रहा था। चावल गोदाम तिराहा चौक के पास कार ने पहले दो बाइक सवारों को अपनी चपेट में लेने से बचाया, फिर सवारी वाली इलेक्ट्रिक ऑटो को टक्कर मारी और फिर कार से टकराकर सड़क किनारे जा घुसी।

 

चौक पर होटल चलाने वाले लूतन वर्मा ने बताया कि इस तिराहे पर अक्सर हादसे होते रहते हैं, जिनमें कई लोगों की जान जा चुकी है। उन्होंने बताया कि ठीक एक माह पहले भी एक बस की चपेट में आने से एक बाइक सवार की मौके पर ही मौत हो गई थी। पूर्व पार्षद ने तिराहे सुधार और ब्रेकर की मांग की

 

नई दुकान के संचालक राकेश श्रीवास ने भी बताया कि पिछले कई सालों से इस जगह पर कई मौतें और घायल होने की घटनाएं हुई हैं। उन्होंने इस रोड पर भारी वाहनों के दबाव का जिक्र करते हुए चौक पर ब्रेकर बनाने की आवश्यकता पर जोर दिया।

 

वार्ड के पूर्व पार्षद सकुन्दी यादव ने बताया कि रिसदी निवासी फुलेश्वर यादव नामक युवक की भी इसी जगह पर एक भारी वाहन की चपेट में आने से मौत हुई थी। उन्होंने संबंधित विभाग से इस स्थान पर ब्रेकर और तिराहे के सुधार के लिए मांग की थी।