
इस दौरान चौकी पुलगांव थाना क्षेत्र से दो और मोहन नगर से एक आरोपी को गिरफ्तार कर उनके पास से धारदार चाकू जब्त किए गए। तीनों के खिलाफ आर्म्स एक्ट के तहत कार्रवाई की गई है। सोशल मीडिया पर पोस्ट करने वालों पर भी कार्रवाई
वहीं सोशल मीडिया पर चाकू और तलवार के साथ फोटो अपलोड करने वाले आरोपियों के खिलाफ भी पुलिस ने सख्त रुख अपनाया है। खुर्सीपार थाना क्षेत्र में शेख अलराज, रवि विश्वकर्मा, अरबाज अली, एस. वामसी राव, आसिफ अली, अवनीश और मोहित बंजारे सहित सात युवकों के खिलाफ प्रतिबंधात्मक कार्रवाई की गई।
इधर सट्टा पर भी नकेल
अवैध सट्टे पर भी पुलिस ने नकेल कसी है। उतई थाना क्षेत्र में तीन सटोरियों को गिरफ्तार कर उनके पास से तीन मोबाइल और नगद 3,300 रुपए सहित कुल 20,050 का माल जब्त किए गए।
इसी तरह भिलाई नगर में तीन अन्य सटोरियों को ऑनलाइन सट्टा खिलाते गिरफ्तार किया गया, जिनसे दो मोबाइल, की-पैड फोन और 15,300 नगद बरामद हुए। सभी के खिलाफ सट्टा एक्ट के तहत कार्रवाई की गई है। बदमाशों पर की गई प्रतिबंधात्मक कार्रवाई
सार्वजनिक स्थलों पर शराब पीकर अड्डेबाजी करने वालों पर भी पुलिस ने शिकंजा कसा है। उतई से चार, सुपेला से चार और पदमनाभपुर से एक, इस तरह कुल नौ आरोपियों के खिलाफ आबकारी एक्ट के तहत कार्रवाई की गई।
इसके अलावा पुलिस ने जिलेभर में अभियान चलाकर 78 लोगों के खिलाफ 170 बीएनएसएस के तहत कार्यवाही की है। इनमें पुरानी भिलाई से 10, खुर्सीपार से 7, छावनी से 4, सुपेला से 8, वैशाली नगर से 4,
भिलाई नगर से 5, नेवई से 4, मोहन नगर से 4, दुर्ग से 6 और पदमनाभपुर से 3 लोगों को पकड़कर कार्यपालक मजिस्ट्रेट के समक्ष पेश किया गया।