बिहार चुनाव परिणाम के बाद सोशल मीडिया पर सियासी तकरार और तेज हो गई

Chhattisgarh Crimesबिहार चुनाव परिणाम के बाद सोशल मीडिया पर सियासी तकरार और तेज हो गई है। बीजेपी ने अपने ऑफिशियल सोशल मीडिया पेज पर कांग्रेस और महागठबंधन को निशाने पर लेते हुए कई कार्टून शेयर किए है।

जिनमें ‘पनौती’ और ‘हाइड्रोजन बम’ और देश बदलने जैसे शब्दों का इस्तेमाल किया गया है। पार्टी ने इन्हीं कटाक्षों के जरिए राहुल गांधी और कांग्रेस नेतृत्व पर सीधा हमला बोला है। इसके साथ ही पूर्व सीएम भूपेश बघेल पर निशाना साधा।

BJP ने राहुल गांधी को बताया पनौती

बीजेपी द्वारा जारी एक कार्टून में राहुल गांधी को चुनावी मैदान में “पनौती” बताते हुए दिखाया गया है। वहीं दूसरे कार्टून में “हाइड्रोजन बम” शब्द का उपयोग करते हुए कांग्रेस की बिहार रणनीति पर सवाल उठाया गया है।

BJP ने राहुल गांधी को बताया बालक बुद्धि

वहीं तीसरे कार्टून में तीन केरेक्टर दिखाए गए है। एक केरेक्टर महिला और दो केरेक्टर पुरुषों के है। करेक्टर में बिहार चुनाव रिजल्ट, मम्मी देश नहीं बदल रहा, मैं देश बदल लेता हूं। कांग्रेस का ग्राफ जैसे शब्दों का उल्लेख है। इसमें कैप्शन लिखा है, कि बालक बुद्धि राहुल गांधी का नया प्लान।

पूर्व सीएम भूपेश बघेल पर भी कसा तंज

छत्तीसगढ़ के पूर्व मुख्यमंत्री भूपेश बघेल भी बीजेपी के निशाने पर आए। बीजेपी ने सोशल मीडिया में कार्टून बनाकर तंज कसा है। बीजेपी की सोशल मीडिया टीम ने लिखा है, कि बाप बेटे ने मिलकर छत्तीसगढ़ को लूटा लिखा हुआ है।

बिहार चुनाव रिजल्ट पर चली बयानबाजी

बिहार चुनाव की तस्वीर साफ हो गई है। 243 में से 202 सीटों के साथ NDA रिकॉर्ड जीत दर्ज की है, जबकि महागठबंधन के खाते में 35 सीटें आई हैं। इस बीच छत्तीसगढ़ के पूर्व CM और बिहार विधानसभा चुनाव के सीनियर ऑब्जर्वर भूपेश बघेल ने कहा कि ये करिश्मा निर्वाचन आयोग ही कर सकता है।

भूपेश बघेल ने सोशल मीडिया X पर पोस्ट कर लिखा कि मुख्य चुनाव आयुक्त ज्ञानेश कुमार को बिहार चुनाव में जीत की बधाई। आपने बहुत मेहनत की, 64 लाख मतदाताओं के वोट काटे, 16 लाख नए मतदाताओं ने आवेदन किया, आपने 21 लाख वोट जोड़ दिए।

पूर्व सीएम ने कहा, धांधली पर धांधली, बेहिसाब धांधली, भाजपा को आपसे अच्छा सहयोगी नहीं मिल सकता। आवेदन 16 लाख हो और 5 लाख नए वोटरों को जोड़कर 21 मतदाता बना दिए जाएं। तो ये करिश्मा निर्वाचन आयोग ही कर सकता है। इसके लिए कोई जिम्मेदार है तो निर्वाचन आयोग है।

वहीं भूपेश बघेल के आरोपों पर CM साय के मीडिया सलाहकार पंकज कुमार झा ने लिखा कि बहुत पीड़ा की बात है। गलती से भी जीत गए तो राहुल गांधी जी श्रेय लेने टूट पड़ते हैं, जबकि यहां भूपेश जी को आगे कर दिया। यह अनुचित है। बघेल जी के समर्थक दस जनपथ की इस साजिश का उचित जवाब देंगे।

Exit mobile version