छत्तीसगढ़ के रायगढ़ में नर्सरी कक्षा के 3 साल के बच्चे की स्कूल के शिक्षक ने जमकर पिटाई कर दी

Chhattisgarh Crimesछत्तीसगढ़ के रायगढ़ में नर्सरी कक्षा के 3 साल के बच्चे की स्कूल के शिक्षक ने जमकर पिटाई कर दी। जिससे उसके पीठ पर निशान साफ देखे जा सकते थे। ऐसे में मामले की जानकारी उसके परिजनों को लगी, तो उन्होंने थाना पहुंचकर रिपोर्ट दर्ज कराया है। मामला चक्रधर नगर थाना क्षेत्र का है।

मिली जानकारी के मुताबिक आईटीआई क्षेत्र में रहने वाला बसंत कुमार अपने 3 साल के बेटे को बेलादुला स्थित आनंदामार्ग प्रायमरी इंग्लिस मिडियम स्कूल में नर्सरी की कक्षा में भर्ती कराया था।

जहां आज सुबह वह अपने बच्चे को स्कूल पढ़ने के लिए छोड़ा। इसके बाद स्कूल की छुट्टी होने पर वह उसे पौने 12 बजे घर ले आया।

घर में उसके युनिफार्म को उसके परिजनों ने उतारा, तो उसके पीठ पर मारपीट के निशान देखकर वे चौंक गए और बच्चे से इस बारे में पूछने पर उसने बताया कि टीचर ने उसकी पिटाई की है।

थाना में करायी शिकायत दर्ज जिसके बाद बच्चे को लेकर उसके पिता स्कूल पहुंचे और नर्सरी के टीचर आकाश सेठ से जब उसने पूछा, तो टीचर ने बताया कि बच्चा सीढ़ी पर चढ़ रहा था और फिसलन होने के कारण उसे मना करते हुए बस एक थप्पड़ मारा है।

जिसके बाद वहां बहस की स्थिति निर्मित हो गई। ऐसे में बसंत कुमार तत्काल चक्रधर नगर थाना पहुंचा और मामले में रिपोर्ट दर्ज कराया।

आगे की कार्रवाई जारी DSP सशान्तो बनर्जी ने बताया कि आनंदामार्ग प्रायमरी इंग्लिश मिडियम स्कूल में पढ़ने वाले बच्चे के परिजन थाना आए थे।

मारपीट की शिकायत की गई है। पुलिस ने शिक्षक को हिरासत में ले लिया और आगे की कार्रवाई की जा रही है।

Exit mobile version