बीजापुर जिले के पूतकेल गांव में एक 60 साल के बुजुर्ग की टंगिए से मारकर हत्या कर दी गई

Chhattisgarh Crimesबीजापुर जिले के पूतकेल गांव में एक 60 साल के बुजुर्ग की टंगिए से मारकर हत्या कर दी गई। घटना 14 नवंबर की रात की है। बताया जा रहा है तीन अज्ञात हमलावरों ने मुंह पर कपड़ा बांधकर वारदात को अंजाम दिया। मृतक की पहचान धर्मा सोयम के रूप में हुई है। मामला बासागुड़ा थाना क्षेत्र का है। पुलिस के मुताबिक, धर्मा सोयम अपने घर पर सो रहा था। रात करीब 9:30 बजे तीन अज्ञात हमलावर चाकू और टंगिए के साथ घर में घुस गए। हमलावरों ने धर्मा सोयम पर टंगिए से कई वार किए, जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई। यह पूरी घटना धर्मा सोयम की पत्नी के सामने हुई।

 

नक्सलियों पर हत्या का संदेह

 

इस हत्याकांड के पीछे नक्सलियों की स्मॉल एक्शन टीम का हाथ होने का संदेह जताया जा रहा है। पुलिस फिलहाल अज्ञात हमलावरों और नक्सली संलिप्तता, दोनों पहलुओं से मामले की जांच कर रही है। बता दें कि इसी इलाके के नेला कांकेर में पिछले महीने नक्सलियों ने मुखबिरी के शक में दो ग्रामीणों की हत्या कर दी थी।

 

जांच में जुटी पुलिस

 

घटना की सूचना मिलते ही बासागुड़ा थाना पुलिस पूतकेल गांव स्थित घटनास्थल पर पहुंची। थानाप्रभारी दीपक साहू भी मौके पर मौजूद हैं और घटना के संबंध में जानकारी जुटा रहे हैं। पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है।