कांकेर जिले में घर आए रिश्तेदारों ने 10 लाख की चोरी कर ली

Chhattisgarh Crimesकांकेर जिले में घर आए रिश्तेदारों ने 10 लाख की चोरी कर ली। घटना 27-28 अप्रैल की रात की है। नाकापारा के रहने वाले नरेंद्र कुमार महेश्वरी अपने परिवार संग बाहर गए थे। घर पर कोई नहीं था। तभी नरेंद्र कुमार की भाभी की चचेरी बहन और जीजा ने मिलकर अलमारी में रखे गोल्ड चुरा लिए।

मामला चारामा थाना क्षेत्र का है। थाने में पीड़ित परिवार की शिकायत के बाद दोनों गिरफ्तार कर लिए गए है। उनके कब्जे से कुल 107.770 मिलीग्राम सोने के आभूषण और गला हुआ सोना बरामद किया गया, जिसकी कुल कीमत 10,32,990 रुपए आंकी गई है।

अब जानिए पूरा मामला

प्रार्थी नरेंद्र कुमार महेश्वरी, जो नाकापारा चारामा निवासी और स्वास्तिक स्टील ट्रेडर्स के संचालक हैं, ने 10 नवंबर 2025 को थाने में रिपोर्ट दर्ज कराई। उन्होंने बताया कि 25 अप्रैल 2025 को वे अपनी पत्नी मधु महेश्वरी के साथ विशाखापट्टनम कंपनी ट्रिप पर गए थे।

5 मई 2025 को रात 8 बजे वापस लौटने पर उन्होंने अपने कमरे की अलमारी खोली, तो उसमें रखे लगभग 14 तोला सोना और 70 ग्राम चांदी के जेवरात गायब मिले।

जांच के दौरान पता चला कि नरेंद्र महेश्वरी के कंपनी ट्रिप पर रहने के दौरान उनकी भाभी गायत्री महेश्वरी की चचेरी बहन लीना भूतड़ा उनके घर घूमने आई थी। लीना 27 और 28 अप्रैल 2025 को दो दिनों तक घर पर रुकी थी। प्रार्थी ने लीना भूतड़ा पर चोरी का आरोप लगाया।

प्रार्थी की रिपोर्ट पर चारामा थाना में अपराध क्रमांक 158/2025, भारतीय न्याय संहिता की संबंधित धाराओं के तहत मामला दर्ज कर विवेचना शुरू की गई।

दोनों आरोपी से पूछताछ के बाद हुआ खुलासा

चारामा पुलिस ने तुरंत कार्रवाई करते हुए आरोपी लीना भूतड़ा और उसके पति मनोज भूतड़ा को हिरासत में लेकर पूछताछ की। पूछताछ के दौरान, लीना भूतड़ा के पास से सोने का एक लेडीज ब्रेसलेट और एक सोने की चेन बरामद हुई।

वहीं, आरोपी मनोज भूतड़ा के पास से सोने का एक जेंट्स ब्रेसलेट और आभूषण की पहचान छिपाने के उद्देश्य से गलाकर रखा गया सोने का एक गोल बिस्कुट का टुकड़ा जब्त किया गया।

कुल 107.770 मिलीग्राम सोने के आभूषण और गला हुआ सोना बरामद किया गया, जिसकी कुल कीमत 10,32,990 रुपए आंकी गई है।

आरोपियों ने यह सारा सामान ग्राम बिरेतरा स्थित अपने घर में छिपाकर रखा था। पुलिस ने आरोपियों को गिरफ्तार कर आगे की कानूनी कार्रवाई की है।

इस पूरी कार्रवाई में निरीक्षक तेज कुमार वर्मा, सहायक उपनिरीक्षक प्रदीप यादव, आरक्षक 1338 जितेंद्र नाग और महिला आरक्षक विद्या मंडावी की महत्वपूर्ण भूमिका रही।

गिरफ्तार आरोपी

1. लीना भूतड़ा (32 साल)

2. मनोज भूतड़ा (34 साल)