
एसपी ने खुद अपनी कार का शीशा नीचे कर कार्यकर्ताओं को सड़क से हटने के लिए कहा, जिसके बाद उनकी गाड़ी आगे बढ़ पाई।
सिटी कोतवाली प्रभारी मनीष तिवारी ने बताया कि भाजपा कार्यकर्ताओं ने इस आयोजन के लिए कोई अनुमति नहीं ली थी और न ही पुलिस को इसकी जानकारी दी थी।
पुलिस के पहुंचने से पहले ही कार्यकर्ताओं ने आतिशबाजी की
सूचना मिलने पर मनेन्द्रगढ़ पुलिस मौके पर पहुंची और कार्यकर्ताओं को सड़क किनारे जश्न मनाने को कहा। पुलिस के पहुंचने से पहले ही कार्यकर्ताओं ने आतिशबाजी कर ली थी।
यह जश्न काफी देर तक चला, जिसमें भाजपा कार्यकर्ताओं ने आतिशबाजी की और डीजे साउंड पर डांस किया। इस पूरे घटना क्रम का वीडियो सोशल मीडिया में वायरल हो रहा है।