सुकमा मुठभेड़ में 3 नक्सलियों के मारे जाने की खबर

Chhattisgarh Crimesछत्तीसगढ़ के सुकमा जिले में पुलिस और नक्सलियों के बीच मुठभेड़ चल रही है। एनकाउंटर में 3 नक्सलियों के मारे जाने की खबर है। हालांकि, आधिकारिक तौर पर पुष्टि नहीं हुई है। दोनों तरफ से गोलीबारी जारी है। भेज्जी और चिंतागुफा थाना क्षेत्र में एनकाउंटर हुआ है। जानकारी के मुताबिक, पुलिस को सूचना मिली थी कि भेज्जी और चिंतागुफा इलाके के जंगलों में बड़ी संख्या में नक्सली मौजूद हैं।

इसी सूचना के आधार पर DRG के जवानों को सर्च ऑपरेशन पर निकाला गया था। वहीं रविवार सुबह जवान जब उसे इलाके में पहुंचे तो वहां मौजूद नक्सलियों ने जवानों पर फायरिंग शुरू कर दी। जिसके बाद जवानों ने भी मोर्चा संभाला और नक्सलियों की गोलियों का जवाब दिया। वहीं, बड़ी मात्रा में हथियार बरामद होने की भी खबर है।

4 दिन पहले मारे गए 6 नक्सली

बीजापुर जिले के नेशनल पार्क एरिया में 11 नवंबर को हुए मुठभेड़ में 3 महिला समेत 6 नक्सली मारे गए थे। जिसमें मद्देड़ एरिया कमेटी का इंचार्ज बुच्चन्ना और दूसरे शीर्ष नक्सल लीडर पापाराव की पत्नी उर्मिला भी शामिल है। लेकिन पापाराव इस बार भी जान बचाकर भागने में कामयाब रहा।

27 लाख के इनामी थे

ऑपरेशन की सफलता के बाद नक्सलियों के शवों को जिला मुख्यालय लाया गया। DRG के जवान नक्सलियों के शव ढोकर लाते दिखाई दिए। बीजापुर के पुलिस अधीक्षक डॉ. जितेंद्र यादव ने बताया कि सभी पर कुल 27 लाख का इनाम था।

Exit mobile version