टंकी की स्थिति चिंताजनक है। दीवारों में दरारें हैं और कई स्थानों पर रॉड बाहर निकल गई हैं। ग्रामीणों का कहना है कि निर्माण में घटिया सामग्री का इस्तेमाल किया गया है। वहीं, शिकायत के बाद भी कार्रवाई नहीं होने पर ग्रामीणों ने आंदोलन की चेतावनी दी है।
शिकायत के बाद भी कार्रवाई नहीं
सरपंच जयप्रकाश गावड़े ने बताया कि इस मामले की शिकायत कई बार प्रशासन से की गई। लेकिन कोई कार्रवाई नहीं हुई। उनका आरोप है कि इसमें कई अधिकारियों की मिलीभगत है।
पाइपलाइन बिछाने के लिए खोदी गई सड़कें भी ठीक से नहीं भरी गईं। इससे बरसात में पानी भर जाता है। लोगों को आवागमन में परेशानी होती है।
अर्धनग्न होकर आंदोलन की चेतावनी
सरपंच के मुताबिक, ठेकेदार और अधिकारियों ने जानबूझकर काम को धीमा किया है। उन्होंने चेतावनी दी है कि यदि जल्द कार्रवाई नहीं हुई तो ग्रामीण अर्धनग्न होकर आंदोलन करेंगे।
ग्रामीणों ने मामले की निष्पक्ष जांच और दोषियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की मांग की है।