अंबिकापुर में गाड़ी मोड़ने के दौरान इंडिकेटर नहीं देने के विवाद पर हेड कॉन्स्टेबल और उसके साथियों ने वकील और उसके बेटे की जमकर पिटाई कर दी

Chhattisgarh Crimesअंबिकापुर में गाड़ी मोड़ने के दौरान इंडिकेटर नहीं देने के विवाद पर हेड कॉन्स्टेबल और उसके साथियों ने वकील और उसके बेटे की जमकर पिटाई कर दी। साथ ही पत्नी से भी अभद्रता की। मामला गांधीनगर थाना क्षेत्र का है।

जानकारी के मुताबिक, इस मामले में पुलिस ने हेड कॉन्स्टेबल सहित चार के खिलाफ FIR दर्ज की है। घटना के विरोध में ब्राह्मण समाज और वकील संघ ने नाराजगी जताई है। हालांकि, सरगुजा SSP राजेश अग्रवाल ने हेड कॉन्स्टेबल को सस्पेंड कर दिया है।

दरअसल, फुंदुरडिहारी के रहने वाले वकील राजेश तिवारी का बेटे राहुल को पोर्च के अंदर खड़ा करने के लिए गाड़ी मोड़ने के लिए शनिवार की रात करीब 11 बजे पटेलपारा तिराहे तक गया था। गाड़ी मोड़कर जब वह वापस घर की ओर जा रहा था, उसी दौरान वहां चारपहिया वाहन सवार गांधीनगर थाने का हेड कॉन्स्टेबल संतोष कश्यप अपने एक साथी के साथ पहुंचा।

गाड़ी मोड़ने के दौरान विवाद पर की मारपीट

संतोष कश्यप ने राहुल की कार के सामने अपनी गाड़ी लगा दी और बिना इंडिकेटर दिए गाड़ी मोड़ने को लेकर गाली-गलौज करने लगा। विवाद बढ़ने पर हेड कॉन्स्टेबल और उसके साथी ने राहुल के साथ मारपीट की। राहुल ने फोन पर सूचना अपने पिता को दी। वहीं संतोष की सूचना पर उसके दो अन्य साथी भी घटनास्थल पर पहुंच गए।

राजेश और उनकी पत्नी संध्या तिवारी मौके पर पहुंचे। इस दौरान संतोष और उसके साथी राहुल को पीट रहे थे। बीच-बचाव करने पर राजेश के साथ भी हेड कॉन्स्टेबल और उसके तीन साथियों ने मारपीट की। बीच बचाव करने पहुंची पत्नी को उन्होंने धक्का दे दिया, जिससे उनके सिर में चोटें आईं और वह बेहोश हो गई। मारपीट में वकील का बायां पैर फ्रैक्चर हो गया।

हेड कॉन्स्टेबल सहित 4 के खिलाफ FIR

रात में ही मामले की सूचना सरगुजा SSP राजेश अग्रवाल को दी गई। एसएसपी के निर्देश पर गांधीनगर पुलिस ने अपने ही थाने के हेड कॉन्स्टेबल संतोष कश्यप सहित उसके तीन साथियों के खिलाफ धारा 296, 351(3),115(2),3(5) के तहत FIR दर्ज किया है। मामले में हेड कॉन्स्टेबल को लाइन अटैच करने का आदेश दिया गया है।

बढ़ा आक्रोश, हेड कॉन्स्टेबल सस्पेंड

मामले को लेकर ब्राहम्ण समाज और अधिवक्ता संघ ने नाराजगी जताई है। अधिवक्ता संघ की बैठक आज रखी गई है। वहीं ब्राहम्ण समाज और अधिवक्ता संघ मामले की शिकायत करने सरगुजा आईजी और एसएसपी के पास पहुंचेंगे।

विवाद बढ़ता देख सोमवार को SSP राजेश अग्रवाल ने हेड कॉन्स्टेबल संतोष कश्यप को सस्पेंड कर दिया है। उन्होंने कहा कि मामले की जांच के बाद मामले में कठोर कार्रवाई की जाएगी।