बिलासपुर के टिकरापारा के मूर्ति गली में 17 नवंबर की रात अचानक एक मकान में आग लग गई

Chhattisgarh Crimesबिलासपुर के टिकरापारा के मूर्ति गली में 17 नवंबर की रात अचानक एक मकान में आग लग गई। देखते ही देखते आग की लपटें घर के अंदर तक पहुंच गई। इस दौरान मौजूद सदस्यों ने किसी तरह भाग कर अपनी जान बचाई।

आग से घर के अंदर रखे फर्नीचर समेत पूरा सामान जलकर खाक हो गया। आग इतनी भयानक थी की दमकल की दो बड़ी गाड़ियों में पहुंची टीम को आग बुझाने में डेढ़ घंटे लग गए। आग लगने का कारण स्पष्ट नहीं हो सका है। घटना सिटी कोतवाली थाना क्षेत्र की है।

रात 8 बजे लगी थी आग

टिकरापारा के मूर्ति गली में सौरभ प्रताप सिंह उर्फ छोटे राजा का मकान है। बताया जा रहा है कि सोमवार रात करीब 8 बजे उनके घर में अचानक आग लग गई। आग दरवाजे से बढ़ते हुए भीतर के कमरे तक पहुंची। घर पर महिलाएं और बच्चे मौजूद थे।

सभी आग की बढ़ती लपटों को देख पीछे बालकनी की तरफ भागे और बाहर निकल गए। आग की लपटें और शोरगुल की आवाज सुनकर मोहल्ले के लोगों ने नगर सेना के दमकल शाखा को घटना की जानकारी दी। वहीं, मोहल्लेवाले पाइप से पानी डालकर आग बुझाने की कोशिश करते रहे।

डेढ़ घंटे की मशक्कत के बाद बुझी आग

जिसके बाद कुछ ही देर में फायर बिग्रेड की टीम मौके पर पहुंच गई। टीम ने रेस्क्यू शुरू किया। दमकल की दो बड़ी गाड़ियों से आग बुझाने में करीब डेढ़ घंटे लग गए। हादसे में किसी तरह की कोई जनहानि नहीं हुई। लेकिन, घर के ऊपरी मंजिल में रखा सारा सामान जलकर खाक हो गया।

घनी बस्ती, आग फैलती तो बढ़ सकती थी मुश्किलें

टिकरापारा मूर्ति गली के सभी मकान आपस में सटे हुए हैं। जिस घर में आग लगी, उससे करीब 200 मीटर तक सभी मकान आपस में जुड़े हैं। ऐसे में आग फैलती तो मोहल्ले वासियों की मुश्किलें बढ़ सकती थीं। आगे की गलियां इतनी सकरी है कि वहां तक दमकल भी नहीं पहुंच पाती।

बिजली की शार्ट सर्किट या फिर दिए से लगी आग

घर में अचानक आग कैसे लगी इसकी जानकारी किसी को नहीं है। मोहल्ले के लोगों का कहना था कि बिजली की शार्ट सर्किट से आग लगी है। वहीं, कुछ लोग यह भी कहते रहे कि दरवाजे पर रखे दिए से आग लगी है। दरवाजे से उठी आग की लपटें चंद मिनटों में पूरे घर में फैल गई। फिलहाल, पुलिस इस मामले की जांच कर रही है।

Exit mobile version