कोंडागांव जिले में 18 नवंबर की रात एक भीषण सड़क हादसे में दो परिवार के 6 सदस्यों की मौत हो गई। हादसा तब हुआ जब खड़े ट्रक में पीछे से स्कॉर्पियो जा घुसी। मरने वाले सभी बड़े डोंगर ग्राम के निवासी थे। ये लोग रात में मूवी देखने के बाद घर लौट रहे थे। तभी मसोरा टोल प्लाजा के पास यह हादसा हो गया। स्कॉर्पियो में कुल 11 लोग सवार थे, जिसमें 6 की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि 3 गंभीर रूप से घायल हुए हैं। घायलों को जगदलपुर रेफर किया गया है।
सूचना मिलने के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने घायलों को अस्पताल पहुंचाया। मृतकों में 5 लोगों की पहचान हो चुकी है, जबकि एक अन्य की पहचान अभी की जा रही है। मृतकों में ये शामिल
लखन माड़वी
भूपेंद्र माड़वी
रूपेश माड़वी
नूतन मांझी
शत्रुघ्न मांझी