
मुठभेड़ के बाद पुलिस बल ने पूरे जंगल क्षेत्र में तलाशी अभियान तेज कर दिया है। स्थिति की गंभीरता को देखते हुए राजनांदगांव एसपी अंकिता शर्मा और खैरागढ़ एसपी लक्ष्य शर्मा घटनास्थल पर मौजूद हैं।
राजनांदगांव रेंज के आईजी अभिषेक शांडिल्य भी डोंगरगढ़ पहुंच गए हैं और पूरे घटनाक्रम पर बारीकी से नजर रखे हुए हैं। अधिकारियों की मौजूदगी और सघन तलाशी अभियान के कारण पूरे इलाके में सुरक्षा व्यवस्था कड़ी कर दी गई है।