राजनांदगांव जिले के डोंगरगढ़ में 19 नवंबर की सुबह सुरक्षाबलों और नक्सलियों के बीच मुठभेड़ हुई

Chhattisgarh Crimesराजनांदगांव जिले के डोंगरगढ़ में 19 नवंबर की सुबह सुरक्षाबलों और नक्सलियों के बीच मुठभेड़ हुई है। इस घटनाक्रम में एक जवान गंभीर रूप से घायल हो गया। जिसे इलाज के लिए डोंगरगढ़ अस्पताल लाया गया है, उपचार जारी है। मामला बोरतलाव थाना क्षेत्र का है। घायल जवान की स्थिति पर अभी आधिकारिक पुष्टि नहीं हुई है, लेकिन बताया जा रहा है कि चोटें गंभीर हैं।

 

मुठभेड़ के बाद पुलिस बल ने पूरे जंगल क्षेत्र में तलाशी अभियान तेज कर दिया है। स्थिति की गंभीरता को देखते हुए राजनांदगांव एसपी अंकिता शर्मा और खैरागढ़ एसपी लक्ष्य शर्मा घटनास्थल पर मौजूद हैं।

 

राजनांदगांव रेंज के आईजी अभिषेक शांडिल्य भी डोंगरगढ़ पहुंच गए हैं और पूरे घटनाक्रम पर बारीकी से नजर रखे हुए हैं। अधिकारियों की मौजूदगी और सघन तलाशी अभियान के कारण पूरे इलाके में सुरक्षा व्यवस्था कड़ी कर दी गई है।

Exit mobile version