छत्तीसगढ़ में एसीबी-ईओडब्ल्यू का छापा पड़ा

Chhattisgarh Crimesछत्तीसगढ़ में एसीबी-ईओडब्ल्यू का छापा पड़ा है। संयुक्त टीम ने तड़के रायपुर, बिलासपुर, दुर्ग समेत 7 जिलों में एक साथ 20 ठिकानों पर छापेमारी की। इसी क्रम में बेमेतरा जिला पंचायत CEO प्रेमलता पद्माकर के सरकारी आवास में भी EOW की टीम पहुंची है। बताया जा रहा है सुबह 7 बजे से टीम पहुंची है और जांच जारी है। जानकारी के मुताबिक, जिला पंचायत सीईओ प्रेमलता पद्माकर के सरकारी बंगले में पिछले करीब 1 महीने से आवास में मरम्मत कार्य चल रहा था। बंगले के ठीक सामने जी ए डी कॉलोनी के एक कमरे में CEO पद्माकर निवास कर रहे थे। यहीं एसीबी वालों की टीम ने छापेमारी की है। 7 जिलों में दबिश

 

एसीबी के अधिकारियों के अनुसार रायपुर, बिलासपुर, दुर्ग, गरियाबंद, अंबिकापुर, महासमुंद और जगदलपुर में अलग-अलग टीमों ने सुबह ही दबिश दी। बताया जा रहा है 9 सदस्यों वाली टीम है जिसमें सुरक्षा अधिकारी भी शामिल हैं।

 

अधिकारियों के आवास, कार्यालय, निजी ठिकानों, और पैतृक संपत्तियों की जांच की जा रही है। टीमों के पास डिजिटल उपकरण, बैंक विवरण, प्रॉपर्टी कागजात और संदिग्ध ट्रांजैक्शन से जुड़े दस्तावेज जब्त करने की जानकारी मिली है।

Exit mobile version