
जानकारी के मुताबिक, नवगई गांव की रहने वाली पूनम (6) और उर्मिला (4) आज सुबह अपने घर से आंगनबाड़ी जाने के लिए निकली थीं। रास्ते में वे झुरहा नाले के किनारे लगे अमरूद खाने चली गईं। इसी दौरान नाले को पार करते समय वे गहरे पानी में चली गईं और डूब गईं।
स्थानीय लोगों को जब तक इस घटना की जानकारी मिली और वे मौके पर पहुंचे, तब तक दोनों बहनों की मौत हो चुकी थी। घटना की सूचना मिलते ही पुलिस भी मौके पर पहुंची और दोनों का पंचनामा कर पोस्टमॉर्टम के लिए भिजवाया। फिलहाल, पुलिस मर्ग कायम कर आगे की कार्रवाई में जुट गई है।