गौरेला-पेंड्रा-मरवाही जिले में अवैध धान परिवहन पर बड़ी कार्रवाई की गई

Chhattisgarh Crimesगौरेला-पेंड्रा-मरवाही जिले में अवैध धान परिवहन पर बड़ी कार्रवाई की गई है। जिला प्रशासन की संयुक्त टीम ने पेंड्रा के ग्राम बचरवार के पास मध्यप्रदेश से लाए गए 183 बोरी (लगभग 80 क्विंटल) धान को जब्त किया है। यह कार्रवाई समर्थन मूल्य पर धान खरीदी शुरू होने के बाद की गई है।

यह धान दो वाहनों, सीजी 10एबी 5233 और सीजी 31बी 9964, में लादकर अवैध रूप से परिवहन किया जा रहा था। जांच के दौरान बिचौलिए इसे मध्यप्रदेश से लाया गया पाया गया, जिसके बाद वाहनों सहित धान को जब्त कर लिया गया।

जब्त किए गए धान को पेंड्रा के धान खरीदी केंद्र के समिति प्रबंधक को सौंप दिया गया है। इस मामले में मंडी अधिनियम के तहत आगे की कार्रवाई की जाएगी। कलेक्टर लीना कमलेश मंडावी की ओर से गठित राजस्व, खाद्य, कृषि और पुलिस विभाग की संयुक्त टीम लगातार अवैध भंडारण और परिवहन पर निगरानी रख रही है।

Exit mobile version