छत्तीसगढ़ के जशपुर जिले में एक 22 वर्षीय युवती से दुष्कर्म करने और उसे धमकाने के आरोपी दशरथ यादव (29) को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। जिसे न्यायिक रिमांड पर जेल भेज दिया गया है। आरोपी के खिलाफ धारा 64(1), 69 और 351(2) के तहत मामला किया गया है।
मामला कुनकुरी थाना क्षेत्र का है। पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार, पीड़िता ने 16 नवंबर को थाने पहुंचकर अपने साथ हुई घटना की जानकारी दी। पीड़िता ने बताया कि 22 जनवरी 2025 को वह अपने मामा के घर से शाम करीब 5 बजे पैदल घर लौट रही थी।
सुनसान जगह पर दुष्कर्म
इसी दौरान उसके परिचित दशरथ यादव बाइक से आया और उसे घर छोड़ने के लिए लिफ्ट देने की पेशकश की। युवती ने दशरथ पर भरोसा कर उसकी बाइक पर बैठ गई। लेकिन, रास्ते में आरोपी उसे एक सुनसान जगह ले गया। वहां उसने युवती को धमकाकर उसके साथ दुष्कर्म किया।
शादी का झांसा और दोबारा रेप
वारदात के बाद उसने शादी का झांसा देकर और किसी को कुछ न बताने की धमकी देकर पीड़िता को डराया। पीड़िता ने आगे बताया कि 24 जनवरी को जब वह गांव के बाजार में खड़ी थी, तब आरोपी दशरथ यादव फिर से आया और उसे अपनी बाइक पर बैठने के लिए दबाव बनाने लगा।
युवती हुई प्रेग्नेंट
जब युवती ने मना किया, तो उसने उसे बदनाम करने की धमकी दी। डरी-सहमी युवती को आरोपी फिर से सुनसान स्थान पर ले गया और उसके साथ दोबारा दुष्कर्म किया। इन घटनाओं के बाद युवती गर्भवती हो गई, लेकिन लोक-लाज और डर के कारण उसने किसी को कुछ नहीं बताया।
शादी के 6 महीने भीतर दिया बच्चे को जन्म
इस बीच उसके परिवार वालों ने उसकी शादी कर दी। शादी के छह महीने के भीतर ही उसने एक बच्ची को जन्म दिया। जब पति और ससुराल वालों ने इस बारे में पूछताछ की, तब उसने पूरी घटना उन्हें बताई। इसके बाद परिवार ने पीड़िता को पुलिस में रिपोर्ट दर्ज कराने के लिए प्रेरित किया। पीड़िता ने बताया कि आरोपी ने हर बार उसे जान से मारने की धमकी दी थी।