छत्तीसगढ़ और आंध्र प्रदेश की सीमा पर सुरक्षाबलों ने बीते 48 घंटों में कुल 13 नक्सली मार गिराए और 50 माओवादियों को गिरफ्तार किया है। आंध्र प्रदेश के अल्लूरी सीताराम राजू (ASR) जिले में बुधवार सुबह पुलिस और माओवादियों के बीच मुठभेड़ हुई। एनकाउंटर में माओवादी नेता टेक शंकर सहित 7 नक्सली मारे गए। मौके से एक AK-47 राइफल और भारी मात्रा में गोला-बारूद बरामद किया गया है।
मरने वालों में ज्योति उर्फ सरिता (DVCM), सुरेश उर्फ रमेश, लोकेश उर्फ गणेश, सैने उर्फ वासु, अनीता और शम्मी शामिल हैं। ये सभी पहले जगरगुंडा-दक्षिण बस्तर क्षेत्र में एक्टिव थे।
इसी दौरान आंध्र प्रदेश पुलिस ने काकीनाडा, कृष्णा, विजयवाड़ा और ASR जिले में चलाए गए अभियानों में 50 नक्सलियों को अरेस्ट किया है। गिरफ्तार नक्सलियों में दंडकारण्य क्षेत्र के अहम ऑपरेटिव-मदन्ना, मनीला, पोडियम रेंगु, सोड़ी लछु और उड्डे रघु जैसे नाम शामिल हैं।
इन सभी से आगे की पूछताछ और कार्रवाई छत्तीसगढ़ पुलिस के साथ मिलकर की जा रही है। जानकारी के मुताबिक बुधवार सुबह नक्सली लीडर देवजी की मौजूदगी के इनपुट पर टीम सर्चिंग पर निकली थी। सभी के शव और हथियार बरामद कर लिए गए हैं।
इसी इलाके में एक दिन पहले हिड़मा, उसकी पत्नी सहित 6 नक्सलियों को ढेर किया गया था। वहीं, डोंगरगढ़ के बोरतलाव क्षेत्र के जंगल में भी सुरक्षाबलों और नक्सलियों के बीच मुठभेड़ में एमपी पुलिस एक जवान शहीद हो गया। गोली लगने से घायल एएसआई आशीष शर्मा को डोंगरगढ़ अस्पताल लाया गया था।