अवैध धान भंडारण परिवहन पर बड़ी कार्रवाई : गरियाबंद जिले का मामला

मैनपुर और देवभोग राजस्व विभाग व मंडी निरीक्षक की संयुक्त कार्यवाही
पूरन मेश्राम/गरियाबंद। बुधवार – गुरुवार की दरमियानी रात मैनपुर व देवभोग की राजस्व विभाग तथा मंडी निरीक्षक की संयुक्त टीम के द्वारा उरमाल के कारोबारी के गोदाम से बड़ी मात्रा में अवैध धान जप्त किया है।स्थानीय प्रशासनिक अधिकारियों की टीम में मैनपुर एसडीएम डॉ तुलसीदास मरकाम, अमलीपदर तहसीलदार सुशील कुमार भोई, देवभोग तहसीलदार चंद्रवंशी, मण्डी निरीक्षक रजनीकांत तिवारी ने मिलकर संयुक्त रूप से कार्यवाही को अंजाम दिया।
बताया जा रहा है कि ये अवैध धान उरमाल निवासी जनपद सदस्य परमेश्वर जैन (मालू) का है। स्थानीय लोगों के अनुसार उरमाल चेकपोस्ट पर तैनात कोटवार के मिलीभगत से अवैध कारोबार चल रहा था।अधिकारीयों ने रात्रि काल में ही गोदाम का ताला तोड़ पंचनामें व जप्ती की कार्यवाही की है, इस दौरान अधिकारियों की कार्यवाही के बीच कारोबारी के परिजन धौंस दिखाकर ड्रामे दिखाने पर उतर आये, किन्तु अधिकारियों पर इस ड्रामे का कोई असर नहीं हुआ।
अधिकारियों ने बताया कि 1109 वाहन में लगभग 500 से अधिक कट्टा धान लाया जा रहा था, जिसे व्यवसायी के गोदाम से जप्त किया गया है।