नक्सली मुक्त गांँव में अब विकास पर जोर,पहुंँच रहे अधिकारी,अब नहीं रहे दहशत के माहौल

Chhattisgarh Crimes Chhattisgarh Crimes Chhattisgarh Crimesअंतिम पंक्ति में खड़े हुए लोगों के विकास के लिए शासन प्रशासन संकल्पित,,, ज्ञानेश्वर सिंह गंगवाल

 

पूरन मेश्राम/मैनपुर।गरियाबंद जिला के विकासखंड मैनपुर राजापड़ाव उदन्ती इलाका को शासन प्रशासन नक्सलियो का गढ़ सहित अति संवेदनशील इलाका माना जाता था। वरिष्ठ प्रशासनिक अधिकारियों के क्षेत्र में दौरा नहीं के बराबर होने से विकास मूलक अधिकांश कार्य इन्हीं वजह से वर्षो से अटका हुआ है। निर्माण कार्यों में लगे ठेकेदारों के द्वारा भी इस क्षेत्र मे कार्य करने के लिए हमेशा डर बना रहता था।

*पुलिस और नक्सली के बीच में पिसाता रहा वर्षो से राजापडा़व क्षेत्र के प्रमुख*

आए दिन कहीं ना कहीं क्षेत्र के मुखियाओ को पुलिस और नक्सलियों के बीच में अक्सर प्रताड़ना झेलने के लिए मजबूर होना पड़ता था। सुबह से लेकर रात्रि तक क्षेत्र में दहशत का माहौल से ग्रामीणों को जीना पड़ता था। दादागिरी मारपीट कोर्ट कचहरी के चक्कर से अमूमन क्षेत्र वासियों का जीवन पीसाने लगा था।

लेकिन जब से देश के गृहमंत्री का ऐलान 31 मार्च 2026 तक नक्सली मुक्त भारत का परिकल्पना को साकार करने के लिए जो मुहिम चलाई जा रही है। जिनके बदौलत उदंती सीता नदी टाइगर रिजर्व नक्सली मुक्त इलाका हुआ।

उदंती क्षेत्र के प्रमुख लीडर एवं उनके सहयोगियों के द्वारा समर्पित हो जाने के कारण आज पूरा इलाका स्वच्छंद आजाद पंछी की तरह अपने आप को मान रहा है।

*वर्षों से क्षेत्रवासी अपने मांगों को लेकर मुस्तैद लेकिन बुनियादी सुविधा का अभाव*

क्षेत्रवासी अपने हक अधिकार को लेकर सैद्धांतिक तरीके से सड़क पानी बिजली को लेकर अनवरत संघर्ष करते रहे लेकिन आज भी इस दिशा में कोई पहल नहीं होना कहीं ना कहीं क्षेत्र वासियों के साथ सौतेला व्यवहार नजर आता है।

*क्षेत्रीय बैठक में पहुंँचा पुलिस थाना शोभा के प्रभारी, सैद्धांतिक तरीके से समस्या और मांग को लेकर बैठक में हुई चर्चा से हुए गदगद।*

सरल सौम्य और ग्रामीणों को उनके ही भाषा में समझाने की शैली के लिए पुलिस थाना शोभा प्रभारी ज्ञानेश्वर सिंह गंगवाल को क्षेत्र में जाना जाता है। सामाजिक मुखियाओं के अलावा जनप्रतिनिधि एवं ग्रामीणों के साथ अच्छा तालमेल बनाकर समस्याओं के समाधान पर मुस्तैद रहते हैं। रविवार को मोंगराडीह में आयोजित क्षेत्रीय बैठक में पहुंँचकर सैद्धांतिक तरीके से चलने वाली प्रक्रियाओं से खुश होकर कहा कि क्षेत्रवासी निर्भीक होकर अपने मांगों को शासन प्रशासन तक पहुँचाने में अब कोई अड़चन नहीं आएगी। क्षेत्र में भय,डर का वातावरण बना हुआ था। आप सबके सतत सहयोग से अब वैसा स्थिति नहीं रह गया है। सुदूर वनांचलों के अंतिम पंक्ति में खड़े हुए लोगों का विकास कराना ही शासन प्रशासन का लक्ष्य है। डिजिटल अरेस्ट, साइबर ठगी, घरेलू हिंसा, नशे के दुष्प्रभाव, ट्रैफिक नियमों के पालन करने, हेलमेट का नियमित उपयोग करने, साइबर जागरूकता, ऑनलाइन ठगी से बचाव, ओटीपी किसी से शेयर नहीं करने सहित तमाम कडियो को विस्तारित पूर्वक बैठक में समझाते हुए इमरजेंसी डायल नंबर 112 साइबर हेल्पलाइन 1930 शेयर किया गया। साथ ही नशा पान नहीं करने का शपथ दिलाई गई।

एक माह में बिजली लगाने के लिए क्षेत्र मे शुरूआत किया जावे अन्यथा पक्की सड़क जाम के ज्ञापन वरिष्ठ अधिकारियों तक संप्रेषित कराने के लिए जय अंबेडकरवादी युवा संगठन के मुखियाओं के द्वारा ज्ञापन पत्र सौंपी गई।

बैठक में विशेष रूप से शोभा थाना प्रभारी ज्ञानेश्वर सिंह गंगवाल, संजय सूर्यवंशी, देवराज ध्रुव सहित

राजापड़ाव क्षेत्र भर के जनप्रतिनिधि, सामाजिक मुखिया सहित जय अंबेडकरवादी युवा संगठन के सैकडो़ लोग शामिल रहे।