छत्तीसगढ़ में जमीन की नई गाइडलाइन दरों को लेकर दुर्ग के जमीन कारोबारियों का आंदोलन सोमवार को पांचवें दिन भी जारी रहा

Chhattisgarh Crimesछत्तीसगढ़ में जमीन की नई गाइडलाइन दरों को लेकर दुर्ग के जमीन कारोबारियों का आंदोलन सोमवार को पांचवें दिन भी जारी रहा। सुबह से ही बड़ी संख्या में कारोबारी कलेक्ट्रेट और रजिस्ट्रार कार्यालय के बाहर एकत्र हुए। नारेबाजी और धरना-प्रदर्शन के बीच माहौल धीरे-धीरे तनावपूर्ण हो गया। स्थिति को नियंत्रण में रखने के लिए प्रशासन ने छह थानों की पुलिस फोर्स मौके पर तैनात कर दी। दोपहर करीब 1 बजे प्रदर्शनकारी रजिस्ट्रार कार्यालय की ओर बढ़ने लगे। पुलिस ने उन्हें रोकने की कोशिश की, लेकिन भीड़ आगे बढ़ती रही। इसके बाद जवानों ने लाठीचार्ज प्रयोग करते हुए भीड़ को पीछे धकेला। लाठीचार्ज के बाद प्रदर्शनकारी अलग-अलग दिशा में भागे, लेकिन थोड़ी देर बाद दोबारा इकट्ठा होकर विरोध जारी रखा। उन्हें दौड़ा-दौड़ा कर पीटा। इस दौरान पुलिस ने जमीन कारोबारियों को हिरासत में ले लिया।, ये है जमीन कारोबारियों के विरोध की वजह

 

छत्तीसगढ़ में नई कलेक्टर गाइडलाइंस की वजह से जमीन की कीमतें 5-9 गुना बढ़ गई हैं। रायपुर, बिलासपुर, दुर्ग-भिलाई और अंबिकापुर समेत कई जिलों में रियल एस्टेट कारोबारियों ने कीमतों का विरोध किया है। जिस जमीन की कीमत पहले 10 लाख रुपए थी, वह अब 70 लाख रुपए हो गई है।

 

रियल एस्टेट कारोबारियों ने गाइडलाइंस में बदलाव को बेतुका बताया है। उन्होंने सरकार से गाइडलाइंस में बदलाव करने की मांग की है। उन्होंने यह भी कहा है कि अगर उनकी मांगें नहीं मानी गईं, तो वे रजिस्ट्री का बायकॉट करेंगे।