रायपुर के एक सराफा व्यापारी से अस्पताल के गार्ड ने मारपीट की है। व्यापारी अपनी पत्नी की डिलीवरी के लिए कार को इमरजेंसी में अस्पताल के गेट के अंदर ले गया था। इस बात पर गार्ड बहसबाजी करने लगा। फिर उसने अपने दोस्तों को बुलाकर व्यापारी और उसके भाई की जमकर पिटाई कर दी। इस मामले में व्यापारी ने आजाद चौक थाने में शिकायत दर्ज कराई है। डीडी नगर के रहने वाले नवीन सोनी ने पुलिस में शिकायत की है। उन्होंने बताया कि वह सोने-चांदी की दुकान चलाते हैं। अपनी पत्नी की डिलीवरी के लिए सिटी अस्पताल चौबे कॉलोनी पहुंचे थे। अस्पताल गेट पर गार्ड ने कार अंदर ले जाने से मना किया, जिस पर नवीन ने बताया कि मरीज की स्थिति गंभीर है। इसके बावजूद गार्ड बहसबाजी करने लगा। फिर नर्स की मदद से उन्होंने पत्नी को भर्ती कराया।
दवाई लेने नीचे आए तो गार्ड ने साथियों के साथ किया हमला
पत्नी को भर्ती कराने के बाद जब नवीन सोनी नीचे दवाई लेने आए, तो गार्ड ने अपने साथियों को बुला लिया। फिर आरोपी गाली-गलौज करने लगे और उन्होंने हमला कर दिया। आरोप है कि गार्डों ने हाथ, मुक्का और नुकीली चीज से मारपीट की, जिससे नवीन के सिर, चेहरा और पैरों में चोटें आईं।
भाई पर भी हमला
मारपीट के दौरान नवीन का बड़ा भाई नीलेश सोनी बीच बचाव करने पहुंचा, लेकिन गार्ड और उसके साथियों ने उस पर भी हमला कर दिया। नीलेश के सिर, हाथ और पैर में चोटें आई हैं। घटना को अस्पताल के आसपास मौजूद लोगों ने देखा। पीड़ित ने पुलिस से शिकायत दर्ज कराते हुए हमलावरों पर कार्रवाई की मांग की है।