
पूरन मेश्राम/मैनपुर। विकासखंड मुख्यालय मैनपुर के दूरस्थ वनांचल क्षेत्र ग्राम पंचायत साहेबिनकछार के आश्रित ग्राम कोदोमाली निवासी आदिवासी महिला रुक्मिणी बाई पति तुलाराम मरकाम उम्र लगभग 50 वर्ष जिनको लंबे समय से बच्चेदानी मे परेशानी एवं पेशाब मे रूकावट होने के कारण बड़ी शारीरिक तकलीफो से जूझ रही है एवं उक्त गरीब आदिवासी परिवार आर्थिक मदद के लिए इधर उधर भाग दौड़ कर रहे है। बच्चेदानी मे आई परेशानी के बाद उक्त महिला का तबियत अचानक बिगड़ गई जिसे ग्रामीणों की मदद से दिनांक 22.11.2025 सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र मैनपुर में भर्ती कराया गया। जहां पर डॉक्टर के द्वारा प्रारंभिक इलाज के बाद गंभीर स्थिति को देखते हुए जिला अस्पताल ले जाने के लिए सलाह दिया गया। तत्पश्चात उसी दिन परिवार जनो ने सोनी हॉस्पिटल अभनपुर ले जाया गया जहां पर पीड़ित महिला को आयुष्मान कार्ड के माध्यम से इलाज किया जा रहा है लेकिन अस्पताल प्रबंधन द्वारा ऑपरेशन के लिए राशि जमा करने के लिए कही जा रही है। उनके पति तुलाराम ने बताया कि विगत दो वर्षाे से मेरे पत्नी के इलाज में पूरा जमा पूंजी खर्चा हो गया है ऑपरेशन के लिए राशि जुटाना मुश्किल हो रहा है जहां तक हो सके ईलाज कराते कराते आदिवासी परिवार बेबस हो गया है एवं जिला के कलेक्टर सहित जनप्रतिनिधियों से आर्थिक मदद की गुहार लगा रहे है।
पीड़िता के पति तुलाराम ने बताया कि उसकी पत्नि दो साल से बच्चेदानी मे आई परेशानी के चलते परेशान है उनके व परिवार जनो द्वारा लगातार ईलाज कराने के बाद भी कोई सुधार नही आया और बची खुची जमा पुंजी भी ईलाज मे खर्च हो गई है।