जांजगीर-चांपा में दो भाइयों पर चाकू से हमला

Chhattisgarh Crimesजांजगीर-चांपा में दो भाइयों पर चाकू से हमला. जांजगीर-चांपा जिले के बम्हनीडीह थाना क्षेत्र में बाजार पारा बम्हनीडीह स्थित मंदिर के पास मोबाइल पर गेम खेल रहे दो सगे भाइयों, 17 वर्षीय शिव सोनी और 16 वर्षीय शिवम सोनी पर एक नशे में धुत युवक जागेश्वर महंत ने चाकू से हमला कर दिया। इस हमले में दोनों भाई गंभीर रूप से घायल हो गए। मिली जानकारी के अनुसार, शिव और शिवम सोनी मंदिर के पास बैठकर मोबाइल गेम खेल रहे थे। इसी दौरान आरोपी जागेश्वर महंत वहां आया और बिना कुछ कहे अपने पास रखे चाकू से दोनों भाइयों पर ताबड़तोड़ वार कर दिया। उन्हें संभलने का मौका भी नहीं मिला। हमले में शिवम की हालत गंभीर

 

इस हमले में शिवम के पेट और हाथ में गंभीर चोटें आईं, जबकि शिव के हाथों में भी घाव हुए। शिवम की हालत गंभीर बताई जा रही है, क्योंकि चाकू उसके पेट के अंदर तक घुस गया था। प्राथमिक उपचार के लिए उन्हें जिला अस्पताल जांजगीर में भर्ती कराया गया, जहां से उनकी गंभीर हालत को देखते हुए बिलासपुर रेफर कर दिया गया है।

 

एसडीओपी यदुमणि सिदार ने बताया कि घटना के बाद फरार हुए आरोपी जागेश्वर महंत को पुलिस ने हिरासत में ले लिया है। हमले का कारण अभी अज्ञात है और पुलिस उससे पूछताछ कर रही है। इस मामले में अपराध दर्ज कर आगे की जांच पड़ताल की जा रही है।