
भीखमपुरा में रहने वाला परिवार सारंगढ़ में निजी काम निपटाकर घर लौट रहा था। जबकि बासिनबहरा के युवक पेट्रोल पंप से पेट्रोल डलवाकर निकल रहे थे। इस दौरान टेंगनापाली पेट्रोल पंप के पास दोनों बाइकों में आमने-सामने टक्कर हो गई।
मां-बेटी की मौत, तीन गंभीर घायल
हादसे में कल्याणी महर्षि और श्रेया महर्षि की मौके पर ही मौत हो गई। पति विजय और बाइक सवार आदित्य साहू और उतरा सिदार गंभीर रूप से घायल हो गए। सभी घायलों को सारंगढ़ जिला अस्पताल पहुंचाया गया।
ओवर स्पीडिंग बनी वजह
जहां प्राथमिक उपचार के बाद उनकी नाजुक स्थिति को देखते हुए रायगढ़ के उच्च सेंटर रेफर कर दिया गया है। पुलिस के अनुसार, शुरुआती जांच में दुर्घटना का कारण ओवर-स्पीडिंग बताया जा रहा है। हालांकि, पुलिस मामले की गहनता से जांच कर रही है।