
एनएच-343 की खबरा स्थिति को लेकर लोग परेशान
नागरिकों ने अपने आवेदन में बताया है कि एनएच-343 के नव निर्माण के लिए टेंडर प्रक्रिया पूरी हो चुकी है। इसके अलावा, मार्ग पर आने वाले पेड़ों की कटाई सहित अन्य आवश्यक कार्य भी किए जा चुके हैं। इसके बावजूद, राजपुर शहर सहित कई स्थानों पर सड़क की स्थिति अत्यंत खराब बनी हुई है।
सड़क पर जगह-जगह गहरे गड्ढे, टूट-फूट और धूल के कारण आम जनता को भारी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। लोगों का कहना है कि सड़क की बदतर हालत के कारण प्रतिदिन दुर्घटनाओं का खतरा बना रहता है, जिससे जान-माल का नुकसान होने की आशंका बनी रहती है।अधिकारियों से शिकायत के बाद नहीं हुई कोई सुनवाई
नागरिकों ने यह भी उल्लेख किया है कि उन्होंने कई बार विभागीय अधिकारियों को लिखित और मौखिक रूप से सड़क की खराब स्थिति से अवगत कराया है। हालांकि, अब तक कोई प्रभावी कार्रवाई नहीं की गई है, जिसके कारण उन्हें जनहित में यह आंदोलन करने के लिए मजबूर होना पड़ रहा है।
आवेदन में प्रशासन से 11 दिसंबर को प्रस्तावित शांतिपूर्ण धरना-प्रदर्शन और चक्का जाम के लिए अनुमति प्रदान करने का आग्रह किया गया है। इस आवेदन की प्रतिलिपि थाना प्रभारी राजपुर और एनएच विभाग, अंबिकापुर को भी भेजी गई है।