
इसी दौरान प्राइवेट एंबुलेंस चालक सैय्यद ने गिरजाशंकर पर आरोप लगाया कि, तुम लोग मरीजों को फ्री में ले जाते हो, जिससे हमारा धंधा चौपट हो रहा है। गिरजाशंकर ने जवाब दिया कि वह एक सरकारी सेवा के तहत नौकरी कर रहा है। इस बात पर प्राइवेट एंबुलेंस चालक अब्दुल अंसारी और सैय्यद भड़क गए और गाली-गलौज करने लगे।
देखते ही देखते उन्होंने गिरजाशंकर पर चाकू से हमला कर दिया। हमले में उसकी गर्दन को निशाना बनाया गया, लेकिन बचाव में हटने के कारण चाकू उसके कान पर लगा, जिससे कान का हिस्सा कट गया और वह लहूलुहान हो गया।
कई चालकों ने बीच-बचाव कर बचाई जान
विवाद बढ़ते देख वहां मौजूद चालक शेखर साहू, नरेश चौहान, अनिल राय, विनय और कुलदीप गुप्ता ने बीच-बचाव किया और घायल को तुरंत अस्पताल पहुंचाया।
दो आरोपियों पर एफआईआर
सोमवार को पीड़ित की रिपोर्ट पर पुलिस ने आरोपियों सैय्यद और अब्दुल अंसारी के खिलाफ अपराध दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।