छत्तीसगढ़ के रायगढ़ जिले में SS स्टील प्लांट में रफ्टिंग मशीन से गिरकर एक मजदूर की मौत

Chhattisgarh Crimesछत्तीसगढ़ के रायगढ़ जिले में SS स्टील प्लांट में रफ्टिंग मशीन से गिरकर एक मजदूर की मौत हो गई थी। इस घटना की जांच के बाद पुलिस को पता चला कि प्लांट के सीनियर अधिकारी की लापरवाही के कारण यह हादसा हुआ। इसके बाद पुलिस ने उस अधिकारी के खिलाफ FIR दर्ज कर ली है। यह मामला पूंजीपथरा थाना क्षेत्र का है। मिली जानकारी के अनुसार, बिहार के रतनमाला मलाही टोला का रहना वाला अजीत कुमार, गेरवानी के एसएस स्टील प्लांट में मजदूरी का काम कर रहा था। 30 जून को उसकी प्लांट में ड्यूटी थी। काम के दौरान अचानक उसका पैर फिसल गया, जिससे उसके सिर से हेलमेट गिर गया और वह चल रही रफ्टिंग मशीन में सिर के बल गिर पड़ा।

 

इस हादसे में अजीत के सिर पर गंभीर चोट लगी। घटना देखकर वहां मौजूद अन्य मजदूरों ने तुरंत कंपनी प्रबंधन को जानकारी दी। उसे मौके से एम्बुलेंस द्वारा निजी अस्पताल ले जाया गया। प्रारंभिक इलाज के बाद डॉक्टरों ने उसकी गंभीर हालत देखते हुए उसे मेडिकल कॉलेज अस्पताल रेफर कर दिया।

 

जांच में मामले का हुआ खुलासा

रात करीब पौने 11 बजे अजीत की मौत हो गई। घटना की जानकारी मिलने के बाद पुलिस ने मर्ग कायम कर जांच शुरू की। जांच के दौरान यह सामने आया कि अजीत कुमार SS स्टील एंड पावर प्लांट में जिस जगह काम कर रहा था, वहां उसकी निगरानी प्लांट के वरिष्ठ अधिकारी संदीप कुमार दुबे (28 साल) कर रहे थे। सीनियर अधिकारी के खिलाफ FIR दर्ज

 

जांच में पता चला कि संदीप कुमार दुबे ने अजीत को बिना जरूरी सुरक्षा उपकरण दिए रफ्टिंग मशीन के पास काम कराया था। इसी लापरवाही के कारण अजीत कुमार की मौत हुई।

 

इस पर पुलिस ने संदीप कुमार दुबे के खिलाफ धारा 106(1)-BNS और 289-BNS के तहत मामला दर्ज कर लिया है और आगे की जांच जारी है।