
जानकारी के मुताबिक, छातामुड़ा कबीर चैक क्षेत्र में रहने वाला रोहन सिंह (30 साल) और उसका चचेरा भाई दीपक सिंह (22 साल) ट्रांसपोर्ट नगर के पास महादेव मोटर्स नाम से दुकान का संचालन करते हैं।
जहां गुरुवार (11 दिसंबर) की शाम वे दुकान के ऊपर फ्लैक्स लगा रहे थे। इसी दौरान रोहन सिंह दुकान के ऊपर से गुजर रहा 11 केव्ही हाईटेंशन तार के अचानक चपेट में आ गया और उसे बचाने के प्रयास में दीपक भी करंट की संपर्क में आ गया।
इससे दोनों गंभीर रूप से झुलस कर नीचे गिर गए। बताया जा रहा है कि करंट की चपेट में आने से दोनों तकरीबन 30 से 40 प्रतिशत तक झुलस गए।
घायलों को रायपुर रेफर किया
घटना को देखते ही आसपास के लोगों की वहां काफी भीड़ इक्ट्ठा हो गई और किसी तरह घायलों को पास के निजी अस्पताल ले जाया गया।
जहां से प्रारंभिक इलाज के बाद डॉक्टरों ने घायलों को रायपुर के प्राइवेट अस्पताल रेफर कर दिया। घटना के बाद मामले में जूटमिल पुलिस आगे की जांच में जूटी है।