छत्तीसगढ़ के रायगढ़ जिले के संबलपुरी के करीब राजस्व जंगल में 2 ग्रामीणों की लाश मिली

Chhattisgarh Crimesछत्तीसगढ़ के रायगढ़ जिले के संबलपुरी के करीब राजस्व जंगल में 2 ग्रामीणों की लाश मिली है। 13 दिसंबर की सुबह घटना की जानकारी मिलने के बाद वन अमला और पुलिस की टीम मौके पर पहुंची। बताया जा रहा है कि मरने वाले ग्रामीणों में एक मंत्री यादव (60 साल) और भूषण उरांव (22 साल) है। दोनों मृतक ग्राम छोटे रेगड़ा के रहने वाले हैं। एक के हाथ में जलने के निशान हैं।

 

ऐसे में आशंका जताई जा रही है कि वन्यप्राणी को मारने के लिए लगाए गए करंट तार की चपेट में आने से दोनों की मौत हुई है। दोनों का शव झाड़ियों के बीच पड़ा था।

 

मामला चक्रधर नगर थाना क्षेत्र का है। फिलहाल मामले में आगे की जांच जारी है।